AKTU News: इनोवेशन और स्टार्टअप को बढ़ावा दे रहा एकेटीयू, 100 करोड़ के इनोवेशन निधि बनाने के प्रस्ताव को किया मंजूर

January 20, 2025 by No Comments

Share News

AKTU News: प्रदेश में इनोवेशन और स्टार्टअप की संस्कृति विकसित करने के लिए हाल ही में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने प्रदेश के तीनों तकनीकी विश्वविद्यालयों में इनोवेशन सेंटर स्थापित करने का निर्देश दिया है। जिससे कि प्रदेश में नवाचार और उद्यमिता की संस्कृति को विकसित किया जा सके।

विश्वविद्यालय में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाने के लिए प्रदेश सरकार वित्तीय सहायता भी करेगी। कुल मिलाकर सरकार की मंशा युवाओं को नवाचार और उद्यमिता की ओर उन्मुख करना है। ताकि वैश्विक जरूरतों के मुताबिक तकनीकी सहायता से छात्र नवाचार विकसित कर सकें। इस दिशा में डा. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय काफी योगदान दे रहा है।

नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाये गये हैं। हाल ही में विश्वविद्यालय की वित्त समिति की बैठक में 100 करोड़ के इनोवेशन निधि बनाने के प्रस्ताव को मंजूर किया गया है। इस मद से छात्रों को इनोवेशन और स्टार्टअप के लिए मदद की जाएगी। विश्वविद्यालय से जुड़े इनोवेशन हब और इन्क्युबेशन सेंटर के कामों में तेजी आएगी।

विश्वविद्यालय ने वन डिस्ट्रिक्ट, वन इन्क्युबेशन का लक्ष्य रखा है। इसके लिए प्रदेश भर में 300 इन्क्युबेशन सेंटर स्थापित करने की प्रक्रिया चल रही है। अब तक 100 प्री इन्क्युबेशन सेंटर स्थापित किये जा चुके हैं। इनके जरिये छात्रों को इनोवेशन और स्टार्टअप के क्षेत्र में लाने के लिए सहायता की जाएगी। प्रदेश में पहली बार नवाचारियों को सीधे सहायता प्रदान करने के लिए विश्वविद्यालय ने कलाम पेटेंट सेंटर की स्थापना की जा रही है. जिसके तहत नवाचारियों के आइडिया के आधार पर निःशुल्क व बिना पूतिपूर्ति के पूर्ण पेटेंट की सुविधा प्रदान की जाएगी।

विश्वविद्यालय ने स्टूडेंट फैकल्टी इनोवेशन पॉलिसी बनायी है। इस पॉलिसी के जरिये 200 आइडिया को कामर्सलाइज और 500 पेटेंट फाइल करने की योजना है। विश्वविद्यालय के इनोवेशन हब के नेतृत्व में काफी संख्या में स्टार्टअप सफलता की ओर बढ़ रहे हैं। विश्वविद्यालय ने स्टार्टअप को आगे बढ़ाने के लिए एक इको सिस्टम तैयार किया है। माननीय कुलपति प्रो0 जेपी पाण्डेय के निर्देशन में छात्रों को स्टार्टअप के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जिससे कि छात्र सफल स्टार्टअप बनकर देश के विकास में अपना योगदान दे सकें।

ये भी पढ़ें-तीन दिन में लोगों को गंजा कर रहा है ‘टकला वायरस’, भारत के इस राज्य में फैल रहा है तेजी से