AKTU News: एकेटीयू में पहली बार समर्थ पोर्टल से भरे जा रहे बीफार्मा के परीक्षा फॉर्म

November 5, 2024 by No Comments

Share News

AKTU News: डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में पहली बार समर्थ पोर्टल से परीक्षा फॉर्म भरे जा रहे हैं। कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल के आदेशानुसार एवं कुलपति प्रो0 जेपी पाण्डेय के निर्देश पर विषम सेमेस्टर की परीक्षा के लिए प्रथम चरण में बीफॉर्म पाठ्यक्रम के द्वितीय वर्ष के तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं का परीक्षा फॉर्म एवं निर्धारित परीक्षा शुल्क समर्थ पोर्टल के जरिये भरे जाने के लिए 30 अक्टूबर से 20 नवंबर तक खोल दिया गया है। परीक्षार्थी इस पोर्टल के माध्यम से अपना परीक्षा फॉर्म और शुल्क जमा कर सकते हैं। वहीं अन्य विधाओं की परीक्षा के लिए परीक्षा फॉर्म भरे जाने की सूचना अलग से दी जाएगी। समर्थ पोर्टल पर छात्रों के पंजीकरण की प्रक्रिया जारी है।

ये भी पढ़ें-Bengaluru: शर्त जीतने के लिए पटाखों के डिब्बों पर बैठा युवक…उड़े चिथड़े; खौफनाक घटना का Video वायरल