AKTU News: रेगुलर एवं कैरीओवर परीक्षा… डिटेंड छात्रों की 16 फरवरी तक देनी होगी सूचना
February 15, 2025
No Comments
AKTU News: डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के शैक्षिक सत्र 2024-25 के विषम सेमेस्टर के रेगुलर एवं कैरीओवर विषयों के द्वितीय चरण की परीक्षा में संस्थान स्तर पर डिटेंड किये गये छात्र-छात्राओं की सूचना 16 फरवरी को दिन में दो बजे तक ईआरपी लॉगिन पर अपलोड करना है।
इसके बाद यदि संस्थान से डिटेंड छात्रों की सूची उपलब्ध नहीं करायी जाती है तब विश्वविद्यालय यह मान लेगा कि संस्थान स्तर पर किसी भी छात्र को डिटेंड नहीं किया गया है। ऐसे में विषम सेमेस्टर की द्वितीय की परीक्षा के लिए छात्रों को प्रवेश पत्र जारी कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें-प्रेमानंद जी महाराज के नाम पर हो रही है ठगी…आप इन दावों से रहें सावधान