AKTU News: छात्रों ने ट्रेनिंग के दौरान बनाया फ्लिपकार्ट क्लोन, M.Tech-M.Arch सहित अन्य पाठ्यक्रमों का परीक्षा परिणाम घोषित
AKTU News: डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग की ओर से बीटेक तृतीय वर्ष के छात्रों के लिए तीन दिवसीय वेब तकनीकी पर प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन छात्रों ने कम्प्यूटर लैंग्वेज को सीखा। इस दौरान विशेषज्ञों ने छात्रों से प्रोजेक्ट वर्क भी कराया। जिसके तहत छात्रों ने फ्लिपकार्ट क्लोन बनाया।
सॉफ्टप्रो इंडिया कम्प्यूटर टेक्नोलॉजीस के सहयोग से आयाजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से छात्र काफी लाभान्वित होंगे। कुलपति प्रो0 जेपी पाण्डेय के निर्देशन में इस तरह के आयोजन किये जा रहे हैं। तीन दिनों में विशेषज्ञों के निर्देशन में छात्र कम्प्यूटर लैंग्वेज एचटीएमएल, सीएसएस, जेएस, बूटस्ट्रेप आदि के बारे में जानेंगे। इस दौरान डीन ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट प्रो0 नीलम श्रीवास्तव, कंपनी के चीफ टेक्निकल आॅफिसर रोहित कुमार, हरीश चंद्रा, प्रतिभा शुक्ला, शिशिर द्विवेदी, अक्षत पाठक, आसिफ अंसारी, सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
एमटेक, एमआर्क सहित अन्य पाठ्यक्रमों का परीक्षा परिणाम घोषित
डा.0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के सत्र 2023-24 के सम सेमेस्टर के द्वितीय चरण की परीक्षा के एमयूआरपी, एमआर्क, एमटेक, बीएचएमसीटी और बी वोक के प्रथम वर्ष और बी वोक के द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। परीक्षार्थी अपना परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट के वन व्यू पर देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें-“वहां कई मस्जिद…” सीएम योगी आदित्यनाथ के 10 चुभने वाले बयान; बोले संभल में 209 हिंदुओं की हुई हत्या-Video