AKTU News: 10 व 11 दिसम्बर को ऑनलाइन माध्यम से होगी ये प्रतियोगिताएं
AKTU News: डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में संविधान दिवस के अवसर पर 26 नवंबर को हुए विभिन्न कार्यक्रमों के संस्थान स्तर पर विजेता छात्रों के बीच विश्वविद्यालय स्तर पर 10 एवं 11 दिसंबर को ऑनलाइन माध्यम से प्रतियोगिता होगी।
छात्रों के बीच रंगोली, पेंटिंग और भाषण प्रतियोगिता करायी जाएगी। जिसके लिए कुलपति प्रो0 जेपी पाण्डेय के निर्देशन में जूरी मेंबर्स निर्णायक को नामित किया गया है। रंगोली के ए ग्रुप के लिए डॉ0 विनय चतुर्वेदी और डॉ0 शुभ्रजीत बनर्जी जबकि बी ग्रुप के लिए आलिया आलम और भूपेंद्र अस्थाना होंगे। पेंटिंग के ए ग्रुप के लिए प्रो0 वीरेंद्र पाठक व श्रेयक सिंह होंगे।
जबकि बी ग्रुप के लिए प्रो0 वंदना सहगल डॉ0 आंजनेय शर्मा रहेंगे। जबकि भाषण के ए ग्रुप के लिए प्रो0 ओपी सिंह और डॉ0 आरके सिंह को नामित किया गया है। जबकि बी ग्रुप के लिए डॉ0 अनुज कुमार शर्मा और डॉ0 मनोज कुमार नामित हैं। इसके अलावा समन्वयकों को भी नियुक्त किया गया है। कुलसचिव रीना सिंह ने संबद्ध संस्थानों को पत्र लिखकर प्रतियोगिता की जानकारी दी है। संस्थान स्तर पर हुई प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले छात्र इसमें भाग लेंगे।