AKTU News: विषम सेमेस्टर की परीक्षा 8 जनवरी से… वेब टेक्नोलॉजी प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन
AKTU News: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय अपने छात्र-छात्राओं को स्किल्ड बनाने का निरंतर प्रयास कर रहा है। उद्योगों की मांग के अनुसार छात्रों को तैयार करने के लिए नई तकनीकी का प्रशिक्षण, कार्यशाला, संगोष्ठी आदि का आयोजन किया जा रहा है। जिससे कि छात्र पढ़ाई के दौरान ही पूरी तरह से तैयार हो सकें।
इसी क्रम में कुलपति प्रो0 जेपी पाण्डेय के निर्देशन में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग की ओर से बीटेक तृतीय वर्ष के छात्रों के लिए आयोजित तीन दिवसीय वेब तकनीकी पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का गुरूवार को समापन हो गया। सॉफ्टप्रो इंडिया कम्प्यूटर टेक्नोलॉजीस के सहयोग से प्रशिक्षण में छात्रों को विशेषज्ञों ने कम्प्यूटर लैंग्वेज के बारे में बताया। वर्तमान में प्रचलित कम्प्यूटर भाषा पर विशेष जोर रहा।
तीन दिनों में विशेषज्ञों के निर्देशन में छात्र कम्प्यूटर लैंग्वेज एचटीएमएल, सीएसएस, जेएस, बूटस्ट्रेप आदि के बारे में जानेंगे और प्रोजेक्ट भी बनाये। परफॉर्मर अवार्ड आयुष शुक्ला, आउटस्टैंडिंग परफॉर्मर अवार्ड वीरेंद्र शर्मा और बेस्ट परफॉर्मर अवार्ड आदर्श कुमार को दिया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम का मार्गदर्शन डीन ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट प्रो0 नीलम श्रीवास्तव ने किया। कंपनी के चीफ टेक्निकल ऑफिसर रोहित कुमार अक्षत पाठक, आसिफ अंसारी ने छात्रों को ट्रेनिंग दिया। संचालन प्रतिभा शुक्ला ने किया। इस मौके पर हरीश चंद्रा, शिशिर द्विवेदी सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
परीक्षा केंद्रों की सूची जारी
डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के सत्र 2024-25 के विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए संभावित परीक्षा केंद्रों की सूची जारी हो गयी है। 23 दिसंबर तक परीक्षा केंद्रों संशोधन के लिए ईमेल किया जा सकता है। परीक्षा 8 जनवरी से 5 फरवरी तक होगी।
ये भी पढ़ें-Cyber Crime: हम कैसे बच सकेंगे साइबर अपराधियों से…? एडीजी साइबर क्राइम वीके सिंह ने दी सलाह