MONKEYPOX:उत्तर प्रदेश में मंकीपॉक्स को लेकर जारी हुआ आलर्ट, राजकीय मेडिकल कॉलेज में दस बेड का वार्ड बनवाने के दिए गए निर्देश, सैम्पल भेजे जाएंगे पुणें
कोरोना महामारी (corona epidemic) के बाद अब मंकीपॉक्स (monkeypox) के बढ़ते मामलों ने दुनिया भर की चिंता बढ़ा दी है। इसको देखते हुए सरकार ने देश भर के राज्यों के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। उत्तर प्रदेश में भले ही एक भी केस अभी तक सामने न आए हों, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने इस गम्भीर बीमारी का सामना करने की पूरी तैयारी कर ली है तो वहीं प्रदेश सरकार ने इसको लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया है।
इस सम्बंध में योगी सरकार ने पीएचसी-सीएचसी के प्रभारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं, इसी के साथ आदेश दिया गया है कि एक भी मरीज इस तरह के मिलने पर तुरंत सूचना दी जाए। फिलहाल सरकार ने एहतियात के तौर पर प्रदेश के राजकीय मेडिकल कॉलेज में दस बेड का वार्ड बनाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। ताकि इस तरह के मामले मिलने पर तुरंत भर्ती कर इलाज किया जा सके।
साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिसे के सभी अधिकारियों को इस बीमारी से सम्बंधित जारी दिशा-निर्देश के अनुसार जनता को जागरूक करने के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने आदेश दिया है कि संदिग्ध लक्षण वाले लोगों को रक्त आदि की जांच कराएं। साथ ही पूरा सावधानी बरती जाए। बता दें कि कोरोना महामारी के बाद मंकीपॉक्स दुनिया के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। यह अब तेजी से फैल रहा है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से अलर्ट जारी कर दिया गया है। लक्षण व इलाज के लिए एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है। शासकीय स्वास्थ्य सहित निजी हॉस्पिटल्स में इलाज के संदिग्ध मरीजों के सैंपल पुणें स्थित लैब में जांच के लिए भेजे जाएंगे। इसी के साथ लोगों से अपील की गई है कि कोशिश करें कि ज्यादा भीड़ भाड़ वाले इलाके में से बचें और कोशिश करें कि कहीं भी भीड़ इकठ्ठी न करें। मास्क लगा कर रखें और सावधानी से रहें।
ALSO READ: