अलीगढ़: “ताले” से लेकर “ताकत” तक का सफर, देखें वीडियो
लखनऊ/अलीगढ़। अलीगढ़ हमेशा ही अपने मजबूत तालों को लेकर खासा प्रसिद्ध रहा है। इसका जिक्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मंगलवार को राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय के शिलान्यास अवसर पर कर चुके हैं, कि किस तरह बचपन में उनको अलीगढ़ के ताले की जानकारी हुई थी, लेकिन अब वो दिन दूर नहीं जब उत्तर प्रदेश का यह जिला ताकत के लिए भी जाना जाएगा। क्योंकि यहां स्थापित होने जा रहे डिफेंस कॉरिडोर के तहत मेक इन इंडिया हथियार बनेंगे, जो देश की सीमाओं की ओर बढ़ने वाले हर दुश्मन को मुंह तोड़ जवाब देंगे। इस तरह भारत सेना के हथियारों के मामले में भी सशक्त हो जाएगा और दुसरे देशों के भरोसे नहीं रहेगा।
PM श्री @narendramodi जी के आत्मनिर्भर भारत अभियान व ‘मेक इन इंडिया’ के लक्ष्य को पूरा करने के लिए यूपी डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर मील का पत्थर साबित होगा।
विविध संभावनाओं के साथ डिफेंस कॉरिडोर प्रदेश में हजारों रोजगार के अवसर भी प्रदान करेगा।#उच्च_शिक्षा_यूपी_की_पहचान pic.twitter.com/8tUTS1drXl
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) September 14, 2021
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 फरवरी 2018 को लखनऊ में उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट का शुभारम्भ करते हुए ही यहां एक डिफेंस इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर स्थापित किये जाने की घोषणा कर दी थी। अपने उसी वादे को पूरा करते हुए मंगलवार को प्रधानमंत्री ने अलीगढ़ में 700 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के साथ ही राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी और यूपी डिफेंस कॉरिडोर प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस सम्बंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि आत्मनिर्भर भारत अभियान व ‘मेक इन इंडिया’ के लक्ष्य को पूरा करने के लिए यूपी डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर मील का पत्थर साबित होगा। विविध संभावनाओं के साथ डिफेंस कॉरिडोर प्रदेश में हजारों रोजगार के अवसर भी प्रदान करेगा। बता दें कि अलीगढ़ भारत के उत्तर प्रदेश राज्य का एक जिला है। यह कानपुर के उत्तर-पश्चिम में 307 किलोमीटर और राजधानी नई दिल्ली से लगभग 130 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में बसा हुआ है। इस तरह न केवल प्रदेश बल्कि अन्य राज्यों के भी युवा आसानी से यहां उपलब्ध होने जा रहे रोजगार का लाभ उठा सकेंगे।
देखिए आखिर कैसे अलीगढ़ ताकत देगा देश को
बता दें कि डिफेंस इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर के पूर्ण विकास के लिए कुल 6 नोड-अलीगढ़, आगरा, कानपुर, चित्रकूट, झांसी एवं लखनऊ बनाए गए हैं। अलीगढ़ नोड के लिए भूमि आवंटन प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। 19 कम्पनियों को भूमि का आवंटन सुनिश्चित कर दिया गया है। यह कम्पनियां 1245 करोड़ रु0 का निवेश करेंगी। इस तरह अलीगढ़ नोड में छोटे हथियार, आयुध, ड्रोन, एयरोस्पेस मेटल कम्पोनेण्ट्स, एण्टी ड्रोन सिस्टम, डिफेंस पैकेजिंग एवं अन्य इण्डस्ट्रीज प्रस्तावित है, जो कि देश की सुरक्षा के लिए एक से बढ़कर एक हथियार और देश की सुरक्षा के लिए उपकरण का उत्पादन करेंगी। (सभी फोटो उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी वीडियो से ली गई हैं।)
अन्य खबरें-