Aligarh Muslim University: हॉस्टल के कमरे में छात्र का शव फंदे से लटका मिला, विश्वविद्यालय में मचा हड़कंप
Aligarh Muslim University: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां के आफताब हॉल में एमए प्रथम वर्ष थियोलॉजी विभाग के छात्र का शव कथित तौर पर फंदे से लटका मिला है. फिलहाल आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है लेकिन पुलिस की ओर से अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है कि छात्र ने आत्महत्या की है या फिर कोई अन्य वजह है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, छात्र अफताब हॉल के मुमताज हॉस्टल में था रहता. मृतक छात्र की पहचान शाकिर के तौर पर हुई है. वह जनपद खीरी लखीमपुर के गांव कास्ता का रहने वाला था. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस के साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन भी जांच में जुट गया है. इस दुखद घटना की जानकारी तब सामने आई जब हॉस्टल में मरम्मत के काम के लिए आए मजदूरों ने सुबह लगभग 9:20 बजे उसकी बॉडी को फंदे से लटका देखा.
इसके बाद तुरंत मजदूरों ने इसकी सूचना विश्वविद्यालय प्रशासन को दी. इसके बाद एएमयू की प्रॉक्टोरियल टीम और पुलिस मौके पर पहुंची. घटना स्थल को लेकर जांच शुरू की गई और शव को नीचे उतारा गया. घटना स्थल की प्रारंभिक जांच के बाद स्थानीय लोग इसे आत्महत्या मान रहे हैं लेकिन इसको लेकर पुलिस और प्रशासन ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. हालांकि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी.
इस घटना के बाद से विश्वविद्यालय में शोक की लहर दौड़ गई है. बताया जा रहा है कि मोहम्मद शाकिर शांत स्वभाव के थे और अपनी पढ़ाई में व्यस्त रहते थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, छात्र का शव मुमताज हॉस्टल के कमरे के पीछे प्लास्टिक की रस्सी के फंदे से लटका मिला है. उसके गले में फंदा लगा हुआ था. एएमयू प्रशासन ने घटना के संबंध में मृतक छात्र के परिजनों को जानकारी दे दी है.
ये भी पढ़ें-Toronto Plane Crash: लैंडिंग के वक्त फिसल कर उल्टा हो गया विमान…भयावह हादसे के Videos-Photos वायरल