Allu Arjun: जेल में रात काटकर लौटे अल्लू अर्जुन को देखते ही दौड़ के गले लग गईं पत्नी…घर पहुंचते ही उतारी गई नजर; जानें “पुष्पा” ने क्यों कहा Sorry-Video

December 14, 2024 by No Comments

Share News

Allu Arjun Video: शुक्रवार की रात जेल में बिताने के बाद जैसे ही ‘पुष्पा 2’फेम अल्लू अर्जुन जेल से बाहर आईं कि उनकी पत्नी स्नेहा रेड्डी दौड़ कर गले से लग गईं और इस दौरान उनकी आंखें नम हो गई. बता दें कि साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन शनिवार सुबह अपने घर पहुंचे तो उनक नजर भी उतारी गई. वह करीब 20 घंटे बाद घर पहुंचे. फिलहाल पति-पत्नी के प्यार का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह पल किसी फिल्मी स्टाइल से कम नहीं लग रहा था.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अल्लू अर्जुन की पत्नी स्नेहा रेड्डी ने अपने पति का घर में स्वागत किया। गौरतलब है कि अल्लू अर्जुन को महिला की मौत के मामले में पूरी रात जेल में रहना पड़ा. हालांकि उनको हाईकोर्ट से कल ही शाम को अंतरिम जमानत मिल गई थी लेकिन कानूनी कार्रवाई पूरी न हो पाने के कारण उनको रात जेल में ही बितानी पड़ी तो वहीं स्नेहा ने जैसे ही पति की रिहाई की खबर सुनी वह घर के बाहर ही अपने पति का इंतजार कर रही थीं। उनके साथ उनके बच्चे भी नज़र आए। जैसे ही अर्जुन उनके पास आए, स्नेहा ने उन्हें कसकर गले लगा लिया। अपने पति से मिलकर वह भी भावुक हो गईं।

अल्लू अर्जुन के घर पहुंचते ही घर के अन्य लोगों ने भी गले लगाकर उनका स्वागत किया. इसी के साथ ही उन्होंने अपने प्रशंसकों धन्यवाद दिया है. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कहते दिख रहे हैं कि जो भी हुआ उसके लिए वे माफी मांगते हैं। साथ ही महिला के परिवार की हर संभव मदद वे करेंगे। ‘जो हुआ उसके लिए माफी…’

ये भी पढ़ें-Allu Arjun Arrest: अल्लू अर्जुन को हाईकोर्ट से मिली इतने हफ्ते की अंतरिम जमानत, जानें क्या है पूरा मामला?-Video