Allu Arjun Arrest: अल्लू अर्जुन को हाईकोर्ट से मिली इतने हफ्ते की अंतरिम जमानत, जानें क्या है पूरा मामला?-Video
Allu Arjun Arrest: दुनियाभर में फिल्म ‘पुष्पा-2 द रूल’ कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए वर्ल्ड वाइड 1000 करोड़ रुपए कमा चुकी है. तो वहीं इस फिल्म के अभिनेता अल्लू अर्जुन को हैदराबाद पुलिस ने उनके घर से दोपहर में गिरफ्तार किया था. पुलिस की इस कार्रवाई से उनके फैन्स परेशान थे लेकिन हाईकोर्ट से उनको बड़ी राहत मिली है. फिलहाल गिरफ्तारी के वक्त सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पुलिस उनको गिरफ्तार कर ले जाती हुई दिखाई दे रही है. इसके बाद अभिनेता अल्लू अर्जुन को लेकर पुलिस वाहन नामपल्ली कोर्ट पहुंचा।
फिलहाल एक अन्य वीडियो में उनको मेडिकल जांच के लिए पुलिस अस्पताल ले जाती हुई दिखाई दे रही है. इसके बाद नामपल्ली कोर्ट से उनको 14 दिन की जेल में भेज दिया गया था लेकिन लेकिन हाईकोर्ट से उनको अंतरिम जमानत मिल गई है। उनको चार हफ्ते की अंतरिम जमानत मिली है.
जानें क्यों हुई गिरफ्तारी?
बता दें कि 4 दिसंबर को हैदराबाद स्थित संध्या थियेटर में पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग हुई थी. इस मौके पर भगदड़ मच गई थी और एक महिला की जान चली गई थी तो वहीं उसका बच्चा घायल हो गया था. इसी के बाद इस मामले में अल्लू अर्जुन पर केस दर्ज किया गया था. दरअसल स्क्रीनिंग के दौरान अल्लू अर्जुन भी थियेटर में गए थे. पुलिस का आरोप है कि पुलिस को बगैर बताए अल्लू अर्जुन प्रीमियर में गए थे. अगर वह बता देते तो सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाते और भगदड़ की स्थिति नहीं बन पाती और न ही महिला की जान जाती. इस घटना का पूरा दोष अल्लू अर्जुन का है.
Actor #AlluArjun arrested days after a woman was killed in a stampede at a ‘Pushpa 2’ screening in Hyderabad.
But what’s his fault? Isn’t crowd control the police’s responsibility? pic.twitter.com/bZoPa0LIdh
— Prayag (@theprayagtiwari) December 13, 2024
फिलहाल पुलिस उनको गिरफ्तार कर चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन ले गई है. पुलिस ने पांच दिसंबर को महिला के परिवार की ओर से दर्ज कराए गए एक रिपोर्ट के आधार पर अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं 105 और 118 (1) के तहत चिक्कड़पल्ली पुलिस थाने में मामला दर्ज किया था. हालांकि अभिनेता अर्जुन ने महिला के परिवार को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी. उन्होंने मौत पर दुख भी जताया था. तो वहीं एसीपी चिक्कड़पल्ली एल रमेश कुमार ने बताया कि अल्लू अर्जुन को 4 दिसंबर को संध्या थिएटर में एक महिला की मौत के मामले में गिरफ्तार किया गया है।
#WATCH | Hyderabad, Telangana: Actor Allu Arjun being taken from Gandhi Hospital after his medical examination
As per L Ramesh Kumar, ACP Chikkadpally, Allu Arjun has been arrested in connection with the case of death of a woman at Sandhya theatre on December 4. pic.twitter.com/w3eSF3OQ4u
— ANI (@ANI) December 13, 2024
इन लोगों को किया गया है गिरफ्तार
पुलिस ने अभिनेता अल्लू अर्जुन के साथ ही थिएटर के मालिकों में से एक, उसके सीनियर मैनेजर और निचली बालकनी के प्रभारी को गिरफ्तार किया है. फिलहाल अल्लू अर्जुन ने एफआईआर रद्द करवाने के लिए तेलंगाना हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि अल्लू अर्जुन ने प्राथमिकी को रद्द करने का अनुरोध करते हुए याचिका दायर की है. याचिका के निपटारे तक गिरफ्तारी सहित आगे की सभी कार्यवाही पर रोक लगाने का अनुरोध किया था. अभी तक इस मामले में हाईकोर्ट ने सुनवाई नहीं की है.
#WATCH | Hyderabad, Telangana: Police vehicle, carrying actor Allu Arjun, arrives at Nampally Court.
As per L Ramesh Kumar, ACP Chikkadpally, Allu Arjun has been arrested in connection with the case of the death of a woman at Sandhya theatre on December 4, during the reported… pic.twitter.com/ctnmjc2Kqt
— ANI (@ANI) December 13, 2024
अधिवक्ता ने कही ये बात
सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एपी सिंह ने मीडिया को बताया कि ‘अल्लू अर्जुन पर लगी धाराएं लगी गैरजमानती है लेकिन पुलिस उनको मजिस्ट्रेट के सामने पेश करेगी और मजिस्ट्रेट के पास अधिकार है कि वह उनको बेल दे दे. उन पर जो धाराएं लगी हैं, उसमें आज अगर उनको मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाता है तो जमानत मिलने की संभावना सौ फीसदी है. अगर वह सेलिब्रेटी हैं तो पुलिस को पहले से ही सुरक्षा के बंदोबस्त करनी चाहिए. भारतीय नागरिक होने के नाते ये जरूरी नहीं कि कहीं जाने के लिए पुलिस को बताना पड़ता है. वह कोई अपराधी या मोस्ट वाटेंड नहीं हैं. इसलिए आज जमानत मिलने की पूरी सम्भावना है.’
दर्ज हुआ है गैर इरादन हत्या का मामला
मालूम हो कि इस केस में अल्लू अर्जुन पर भारतीय न्याय संहिता के 105 और 108(1) के धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ है. सेक्सन 105 गैर इरादतन हत्या का मामला है. इस तरह से इस केस में अभिनेता को आजीवन कारावास या किसी भी प्रकार के कारावास से दंडित किया जा सकता है, जिसकी अवधि पांच साल से कम नहीं होगी. तो वहीं इस सजा को 10 साल तक भी बढ़ाया जा सकता है और जुर्माने के लिए भी उत्तरदायी होगा. सुप्रीम कोर्ट के वकील के मुताबिक, किसी व्यक्ति की मौत होने पर दस वर्ष तक की अवधि के लिए कारावास और जुर्माने से दंडित किया जा सकता है लेकिन यदि यह कार्य उसके संज्ञान में हुआ है या मृत्यु का कारण बनने की संभावना है तो ही सजा होगी. तो दूसरी ओर धारा 108(1) भारतीय न्याय संहिता में आत्महत्या का मामला है, जो गैरजमानती अपराध है. इसमें दस साल की सजा और जुर्माना दोनों का प्रावधान है. फिलहाल अल्लू अर्जुन को आज भी बेल मिलने की पूरी संभवना जताई जा रही है. अगर पुलिस उनको आज मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर दे तो.
जानें क्या है पूरा मामला?
हैदराबाद में चार दिसंबर की रात को संध्या थिएटर में भारी भीड़ जमा थी. इस मौके पर उस वक्त भगदड़ मच गई जब लोगों को मालूम हुआ कि अभिनेता अल्लू अर्जुन आए हैं. इस घटना में 35 वर्षीय महिला रेवती की मौत हो गई थी. इसमें उसका आठ वर्षीय बेटा घायल हो गया था. बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अल्लू अर्जुन इस इवेंट में म्यूजिक डायरेक्टर देवी श्री प्रसाद के साथ शामिल हुए थे. इसी दौरान थिएटर का मेन गेट गिर गया था जिससे भगदड़ मच गई थी.
ये भी पढ़ें-Breast Feeding: मां का दूध पीते ही चली गई बच्ची की जान…भूल कर भी न करें ये काम; चिकित्सकों ने दी सलाह