Breast Feeding: मां का दूध पीते ही चली गई बच्ची की जान…भूल कर भी न करें ये काम; चिकित्सकों ने दी सलाह

December 12, 2024 by No Comments

Share News

Haryana: हरियाणा के होडल स्थित गांव सौंदहद से चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां एक महिला अपनी 6 महीने की बच्ची को अपना दूध पिलाया. दूध पीते ही बच्ची की हालत खराब हो गई. आनन-फानन में उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई. डाक्टरों के मुताबिक, बच्ची की मौत सांस की नली में दूध जाने से हुई. इस घटना से पीड़ित के परिवार में मातम छा गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गांव सौन्दहद निवासी देवेंद्र की पत्नी ने करीब छह महीने पहले एक बच्ची को जन्म दिया जिसका नाम परीधि रखा गया. बच्ची के जन्म से पूरा परिवार खुश था. पालन-पोषण भी ठीक से किया जा रहा था लेकिन गुरुवार यानी आज सुबह साढ़े तीन बजे जैसे ही मां ने बच्ची को दूध पिलाया तो बच्ची बेसुध हो गई। इस पर तुरंत इलाज के लिए नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।

इस वजह से हुई बच्ची की मौत

इस खबर को लेकर बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. कमलकांत का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने कहा कि बच्चे को लिटाकर दूध पिलाने से परहेज करना चाहिए। वह आगे बोले कि कई बार दूध बच्चे की फूड पाइप की बजाय विंड पाइप में चला जाता है, जिसे मेडिकल भाषा में ट्रेकिया कहते हैं। उन्होंने आगे बताया कि विंड पाइप से दूध फेफड़ों में चला जाता है, जिससे बच्चे की सांस रुक जाती है।

मांएं दूध पिलाने से पहले चिकित्सको से ले परामर्श

डा. कमलकांत ने कहा कि डिलीवरी के बाद मां को ब्रेस्ट फीडिंग संबंधी डॉक्टर से संपर्क जरूर करना चाहिए, ताकि फीडिंग संबंधी सही तरीके बारे जाना जा सके। उन्होंने ये भी कहा कि सरकारी अस्पताल में डिलीवरी के समय यह जानकारी महिलाओं को दी जाती है.

इस तरह पिलाएं बच्चे को दूध

बच्चे को लिटाकर दूध पिलाने से परहेज करें।
अगर बच्चे को सांस लेने में तकलीफ हो तो बिना देरी डॉक्टर से संपर्क करें। सांस लेते समय आवाज आने पर भी ध्यान रखें और बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर को दिखाएं।
दूध पिलाते समय बच्चे का सिर पैरों से ऊंचा रखें।
दूध पिलाकर बच्चे को उठाकर कंधे से लगाकर पीठ पर थपकियां जरूर दें। ताकि बच्चे को डकार जरूर आ जाए.

ये भी पढ़ें-Heart Attack: क्या दूध पीने से बढ़ सकता है हार्ट अटैक का खतरा? महिलाओं को रिस्क अधिक; इस रिसर्च ने चौंकाया