Amarnath Yatra 2025: जानें कब शुरू हो रही है अमरनाथ यात्रा…? तीर्थयात्रियों को मिलेंगी ये सब सुविधाएं
Amarnath Yatra 2025: सनातन धर्म के लिए सबसे महत्वपूर्ण माने जाने वाली अमरनाथ यात्रा इस बार यानी इस वर्ष 3 जुलाई से शुरू होगी और 9 अगस्त 2025 (रक्षा बंधन) के दिन संपन्न होगी.
इसको लेकर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार (5 मार्च) को श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड (SASB) की 48वीं बैठक की अध्यक्षता की और इस दौरान यात्रा को लेकर फैसला लिया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि यात्रा के लिए अनंतनाग जिले के पहलगाम ट्रैक और गांदरबल जिले के बालटाल दोनों मार्गों का उपयोग किया जाएगा.
बैठक में यात्रा मार्ग पर सुरक्षा, निगरानी और आपदा प्रबंधन से जुड़े विभिन्न उपायों पर भी चर्चा की गई और श्रद्धालुओं, सेवा प्रदाताओं और टट्टुओं के लिए बीमा कवर, भीड़ नियंत्रण के उपाय, हेलीकॉप्टर सेवाओं की उपलब्धता, मेडिकल सुविधाएं, मौसम पूर्वानुमान प्रणाली और अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई. इसी के साथ ही तीर्थयात्रियों की सुविधाओं को और बेहतर बनाने को लेकर भी विचार किया गया.
बैठक में बालटाल, पहलगाम, नुनवान और पंथा चौक श्रीनगर में भी यात्रियों के लिए आवश्यकतानुसार सुविधाओं को बढ़ाने की योजना बनाई गई है. जम्मू, श्रीनगर और अन्य स्थानों पर यात्री निवास की क्षमता बढ़ाने, e-KYC सुविधा केंद्रों की स्थापना, RFID Card जारी करने और नौगाम व कटरा रेलवे स्टेशनों सहित अन्य स्थानों पर यात्रियों के मौके पर पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया है ताकि यात्रियों को किसी भी तरह से किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े.
बैठक में यात्रा संबंधी व्यवस्थाओं के साथ ही चल रही परियोजनाओं पर भी चर्चा हुई. इस दौरान श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. मंदीप के भंडारी ने यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर विस्तृत प्रस्तुति दी. बैठक में स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज के साथ ही डी.सी. रैना, कैलाश मेहरा साधु, के.एन. राय, पीतांबर लाल गुप्ता, डॉ. शैलेश रैना और प्रोफेसर विश्वमूर्ति शास्त्री सहित श्राइन बोर्ड के अन्य सदस्य उपस्थित रहे.
इसके अलावा मुख्य सचिव अटल डुल्लू, जल शक्ति विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव शालीन काबरा, डीजीपी नलिन प्रभात, प्रमुख सचिव गृह चंद्राकर भारती, प्रशासनिक सचिव, संभागीय आयुक्त जम्मू और कश्मीर, उपायुक्त (गांदरबल और अनंतनाग), अतिरिक्त CEO SASB सहित प्रशासन और श्राइन बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी व्यक्तिगत और वर्चुअल मोड से जुड़े.
श्राइन बोर्ड के सदस्यों का सम्मान
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने यात्रा के दौरान सभी सुविधाओं और सुरक्षा प्रबंधों को प्रभावी रूप से लागू करने पर विशेष जोर दिया. इसी के साथ ये भी कहा कि इस साल की श्री अमरनाथ यात्रा को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए जम्मू-कश्मीर प्रशासन पूरी तरह तैयार है और श्रद्धालुओं को अधिकतम सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है. इस मौके पर बैठक के बाद उपराज्यपाल ने श्राइन बोर्ड के सदस्यों को सम्मानित किया और यात्रा के सफल संचालन में उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त किया.