पूर्व विधायक अनंत सिंह पर जमकर हुई फायरिंग, घटना को इस गैंग ने दिया अंजाम-Video
Anant Singh: बिहार से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां मोकामा प्रखंड के नौरंगा-जलालपुर गांव में मोकामा के पूर्व विधायक अनंत कुमार सिंह पर कुख्यात अपराधी सोनू-मोनू गैंग ने जमकर गोलियां बरसाई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब 60-70 राउंड फायरिंग की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल मौके पर पांच थानों की पुलिस पहुंच गई है. घटना के बाद नौरंगा गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. हालांकि इस फायरिंग में मोकामा के पूर्व विधायक बाल-बाल बच गए.
मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह पर जानलेवा हमला, बाल-बाल बचे छोटे सरकार pic.twitter.com/ax9VD7uUGv
— Asmeet sinha (@AsmeetonGround) January 22, 2025
फिलहाल घटना के बाद डीएसपी मौके पर कैंप कर रहे हैं और बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनू-मोनू गैंग ने गांव के एक परिवार को जमकर पीटा और घर से बाहर कर ताला लगा दिया था. इसकी जानकारी होते ही अनंत सिंह गैंगस्टर के घर पहुंच गए और फिर अनंत सिंह को जैसे ही घर पर देखा दोनों भाईयों ने फायरिंग झोक दी और भाग खड़े हुए. इस गोलीबारी से गांव में भारी तनाव है और पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात हो गई है. हालांकि अनन्त सिंह उर्फ छोटे सरकार इस घटना में बाल-बाल बच गए हैं.
BREAKING NEWS: मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह और सोनू मोनू गिरोह के बीच गोलीबारी, 60-70 राउंड फायरिंग की आशंका, मौके पर पहुंची पांच थानों की पुलिस…@bihar_police #anantsingh #mokama #firing #BreakingNews #BiharNews pic.twitter.com/ObL6Bnuh3f
— News4Nation (@news4nations) January 22, 2025
शुरुआती दौर के जानी दुश्मन हैं दोनों
मालूम हो कि अनंत सिंह और सोनू-मोनू की दुश्मनी शुरुआती दौर से ही चली आ रही है. बताया जाता है कि जेल से रिहा होने के बाद अनंत सिंह और सोनू-मोनू के रिश्ते में सुधार हुए थे, लेकिन आज यानी बुधवार को एक बार फिर वर्चस्व को लेकर ये बड़ी घटना सामने आई है. फिलहाल इस गैंगवार के पीछे का कारण अब तक साफ नहीं हो सका है. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है और आगे की जांच की जा रही है.
जानें क्या बोली पुलिस?
इस घटना को लेकर पुलिस ने मीडिया को बताया कि अनंत सिंह अपने समर्थकों के साथ इस गांव में पहुंचे थे और एक घर पर फायरिंग की थी. इसके आगे उन्होंने कहा कि यहां कई राउंड गोलियां चली हैं. फिलहाल स्थिति को काबू में कर लिया गया है और मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिए गए है. गोली चलाने वालों की पहचान की जा रही है. इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें-Earthquake: ताइवान में भूकंप से तबाही…घर-इमारतें जमींदोज; डरा देने वाले Videos वायरल