Assembly Election Result 2023: तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक को चुनाव आयोग ने किया सस्पेंड, ये बड़ी वजह आई सामने, देखें वीडियो

December 3, 2023 by No Comments

Share News

Assembly Election Result 2023: विधानसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता और प्रासंगिक आचरण नियमों के उल्लंघन के लिए तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक अंजनी कुमार को चुनाव आयोग ने निलंबित कर दिया है। तेलंगाना के डीजीपी ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार अनुमुला रेवंत रेड्डी से उनके आवास पर फूलों का गुलदस्ता लेकर मिलने पहुंचे थे. मीडिया सूत्रों के मुताबिक इसको लेकर चुनाव आयोग के पास डीजीपी को लेकर कई शिकायत की गई थीं, इसी को लेकर चुनाव आयोग ने यह बड़ा फैसला लिया है। चुनाव आयोग ने डीजीपी कुमार को निलंबित करने का आदेश दिया है।

तेलंगाना में कांग्रेस की हुई है फतह
तेलंगाना में विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 60 सीटों का है। कांग्रेस बहुमत के आंकड़े आसानी से पार करते हुए दिखाई दे रही है। वहीं बीआरएस पहली बार राज्य की सत्ता से बाहर हुई है। कांग्रेस ने राज्य में इस बार 110 सीटों पर चुनाव लड़ा था। उसने एक सीट कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के लिए छोड़ी थी, तो वहीं बीआरएस ने राज्य की सभी 119 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए थे। तो वहीं भाजपा ने राज्य में 111 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे और 8 सीटें जनसेना को छोड़ी थी। AIMIM ने राज्य की 9 सीटों उम्मीदवार खड़े किए थे।

बीआरएस ने मान ली है हार
मुख्यमंत्री केसीआर के बेटे और तेलंगाना के मंत्री केटी रामाराव ने ट्वीट कर अपनी हार स्वीकार करते हुए कहा है कि बीआरएस को लगातार दो कार्यकाल देने के लिए तेलंगाना के लोगों का आभारी हूं। आज के नतीजों से दुखी नहीं हूं लेकिन निराश जरूर हूं. उन्होंने आगे कहा कि, क्योंकि यह हमारे लिए उम्मीद के मुताबिक नहीं था। लेकिन हम इसे एक सीख के रूप में लेंगे और वापसी करेंगे। जनादेश जीतने पर कांग्रेस को बधाई।

यहां देखे वीडियो