Ayodhya Ram Mandir: रामलला पर चढ़े फूलों से महिलाओं को मिल रहा रोजगार…जुटी हैं इस नेक काम में
Ram Mandir Inauguration: भगवान राम की नगरी अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर तैयारी जोरों पर है. 22 जनवरी को भव्य कार्यक्रम के बीच रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होगी. इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे. तो वहीं देश भर के वीवीआईपी के साथ ही सैकड़ों साधु, संत व महंत भी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जा रही है. तो इसी बीच मंदिर उद्घाटन से पहले अयोध्या में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. रोजगार के तमाम अवसर भी विकसित हो रहे हैं. इन सबसे अयोध्यावासी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. इसी बीच रामलला पर चढ़े फूलों से अगरबत्ती-धूपबत्ती बनाए जाने की खबर सामने आ रही है, जिसमें सैकड़ों महिलाओं को रोजगार मिल रहा है.
बता दें कि अयोध्या में एक फैक्ट्री में रामलला पर चढ़े फूलों से अगरबत्ती-धूपबत्ती बनाए जाने का काम किया जा रहा है. यहां पर बड़ी संख्या में महिलाएं काम कर रही है और उनको रोजगार दिया जा रहा है. यहां काम कर रही महिलाएं बताती हैं कि, भगवान रामलला पर चढ़ाए गए फूलों से यहां पर अगरबत्ती बनाई जा रही है. उन्होंने ये भी बताया कि यहां पर हनुमान जी को और तमाम अलग-अलग मठ मंदिरों पर चढ़ाए गए फूलों को भी लाया जाता है औऱ उनसे अगरबत्ती व धूपबत्ती बनाई जा रही है. बता दें कि फूलों से अगरबत्ती-धूपबत्ती बनाए जाने से जहां एक ओर महिलाओं को रोजगार मिल रहा है तो दूसरी ओर नदियों को दूषित होने से भी बचाया जा रहा है. बता दें कि भगवान पर चढ़े फूलों को नदियों में फेंका जाता था, या फिर लोग इसे अलग-अलग स्थानों पर फेंक देते थे, जो कि प्रदूषण का कारण बनते थे, लेकिन अब भगवान पर चढ़ें फूलों से अगरबत्ती-धूपबत्ती बनाई जा रही है, जिससे तमाम घरों को रोजगार मिल रहा है.
अयोध्या में लगाई जा रही है फैक्ट्री
बता दें कि मंदिर निर्माण के साथ ही अयोध्या में अलग-अलग रोजगार को देखते हुए फैक्ट्री लगाई जा रही है. तो वहीं राम मंदिर को लेकर महिलाओं ने खुशी जाहिर की और कहा कि, फैक्ट्री में काम करने से हमारी जीविका चलती है. बता दें कि वर्तमान में अयोध्या में राम मंदिर मॉडल बनाने से लेकर झंडे व बैनर बनाने का रोजगार खूब फल-फूल रहा है. महिलाओं के साथ ही पुरुषों को भी रोजगार मिल रहा है, जिससे अयोध्यावासियों के चेहरे पर एक अलग ही मुस्कान दिखाई दे रही है.