Ayodhya Ram Navami: सूर्य देव ने रामलला का किया अद्भुत तिलक…पीएम नरेंद्र मोदी ने कही ये बात-Video
Ayodhya Ram Navami: आज पूरा देश रामनवमी का त्योहार मना रहा है. तो वहीं अयोध्या में जैसे ही दोपहर के 12 बजे सूर्य देव की किरणों ने इस तरह रामलला का तिलक किया कि अद्भुत छवि निहारते ही बन रही है. सोशल मीडिया पर इस मनमोहक पल का वीडियो और तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं तो वहीं पूरा राम मंदिर घंटे-घड़ियाल से घंटों गुंजायमान होता रहा.
श्री राम नवमी के पावन पर्व पर प्रभु का सूर्यतिलक
Surya Tilak of Prabhu on the pious occasion of Shri Ram Navami pic.twitter.com/UCaweKHT7h
— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) April 6, 2025
तो वहीं रामलला के सूर्य तिलक को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है और कहा है, आज रामनवमी के पावन अवसर पर श्रीलंका से वापस आते समय आकाश से रामसेतु के दिव्य दर्शन हुए। ईश्वरीय संयोग से मैं जिस समय रामसेतु के दर्शन कर रहा था, उसी समय मुझे अयोध्या में रामलला के सूर्य तिलक के दर्शन का भी सौभाग्य मिला।
On this divine Ram Navami, witness the #SuryaTilak and the sacred #Aarti of #ShriRamLalla — a moment of celestial grace and eternal devotion. #JaiShriRam #HappyRamNavami #Suryatilak #ayodhyarammandir #Ayodhya #RamNavami2025 pic.twitter.com/b3BwJLbQLS
— Upma Sharma (@UpmaSharma2608) April 6, 2025
मेरी प्रार्थना है, हम सभी पर प्रभु श्रीराम की कृपा बनी रहे। बता दें कि पीएम मोदी ने अपना एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें रामसेतु को दिखाया गया है और वह हवाई यात्रा करते हुए नजर आ रहे हैं.
पिछले साल की तरह ही इस बार भी भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव यानी रामनवमी के अवसर पर अभिजीत मुहूर्त पर श्री राम लला के ललाट पर सूर्य तिलक हुआ। करीब चार मिनट तक यह दुर्लभ संयोग पूरी दुनिया को देखने को मिला. रामलला के इस अद्भुत संयोग का वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है.
श्री राम नवमी पर प्रभु श्री रामलला सरकार का अभिषेक
Abhishek of Prabhu Shri Ramlalla Sarkar on Shri Ram Navami pic.twitter.com/bfVvars7Q9
— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) April 6, 2025
सूर्य तिलक के साथ ही मंदिर में आरती की गई। हालांकि इससे पहले कुछ देर के लिए मंदिर के पट बंद किए गए। गर्भग्रह की लाइट बंद कर दी गई थी ताकि सूर्य तिलक स्पष्ट नजर आए। तो वहीं सुबह ही रामलला का स्नान कराया गया और अभिषेक हुआ और फिर सुंदर वस्त्र धारण कराए गए.
आज रामनवमी के पावन अवसर पर श्रीलंका से वापस आते समय आकाश से रामसेतु के दिव्य दर्शन हुए। ईश्वरीय संयोग से मैं जिस समय रामसेतु के दर्शन कर रहा था, उसी समय मुझे अयोध्या में रामलला के सूर्य तिलक के दर्शन का भी सौभाग्य मिला। मेरी प्रार्थना है, हम सभी पर प्रभु श्रीराम की कृपा बनी रहे।
आज रामनवमी के पावन अवसर पर श्रीलंका से वापस आते समय आकाश से रामसेतु के दिव्य दर्शन हुए। ईश्वरीय संयोग से मैं जिस समय रामसेतु के दर्शन कर रहा था, उसी समय मुझे अयोध्या में रामलला के सूर्य तिलक के दर्शन का भी सौभाग्य मिला। मेरी प्रार्थना है, हम सभी पर प्रभु श्रीराम की कृपा बनी रहे। pic.twitter.com/trG5fgfv5f
— Narendra Modi (@narendramodi) April 6, 2025
जानें क्यो सूर्य तिलक को दिया गया है महत्व?
बता दें कि श्री रामजन्मोत्सव पर सूर्य तिलक का धार्मिक महत्व माना गया है। रामचरितमानस की चौपाई में लिखा है‘मास दिवस कर दिवस भा मरम न जानइ कोइ, रथ समेत रबि थाकेउ निसा कवन बिधि होइ’ है। तुलसीदास जी ने इस चौपाई में लिखा है कि रामलला का जब जन्म हुआ, तब सूर्य देव अयोध्या पहुंचे। इतना मोहित हुए कि एक महीने अयोध्या में रह गए। इस दौरान अयोध्या में रात नहीं हुई थी तो वहीं भगवान राम सूर्यवंशी थे यानी सूर्य उनके कुल के देवता हैं। यही वजह है कि भगवान राम के सूर्य तिलक को बड़ा महत्व दिया गया है.
श्री राम जन्मभूमि मंदिर से श्री राम नवमी महोत्सव का सीधा प्रसारण Live webcast of Shri Ram Navami celebrations from Shri Ram Janmabhoomi Mandir
https://t.co/2YbBvECgn1— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) April 6, 2025
शनिवार को हुआ था आखिरी ट्रायल
रामनवमी पर बड़ी संख्या में भक्तों ने रामलला के दर्शन किए तो वहीं सूर्य तिलक को लेकर शनिवार को आखिरी ट्रायल किया गया था। आठ मिनट तक चले इस ट्रायल के दौरान इसरो के साथ-साथ आईआईटी रुड़की और आईआईटी चेन्नई के एक्सपर्ट भी राम मंदिर में मौजूद रहे।
आने वाले 20 सालों तक होता रहेगा सूर्य तिलक
बता दें कि ये दूसरा मौका है जब रामनवमी पर रामलला के ललाट यानी माथे पर सूर्य तिलक किया गया है। गत वर्ष रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद ही जब रामनवमी का त्योहार पड़ा था, तभी रामलला का सूर्य तिलक किया गया था। तो वहीं ट्रस्ट ने फैसला लिया है कि आने वाले बीस सालों तक लगातार सूर्य तिलक होता रहेगा।
सकल सौभाग्यप्रद सर्वतोभद्र-निधि, सर्व, सर्वेश, सर्वाभिरामं।
शर्व-हृदि-कंज-मकरंद-मधुकर रुचिर-रूप, भूपालमणि नौमि रामं॥सूर्यकुलभूषण प्रभु श्री रामलला के भव्य भाल पर अंकित यह स्वर्णिम ‘सूर्य तिलक’ सनातन राष्ट्र के हृदय में आस्था का अमर दीप प्रज्वलित कर रहा है। समूचे भारत को… pic.twitter.com/1gbJLisWxS
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 6, 2025
रामनवमी पर पूरी अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद
बता दें कि रामनवमी को देखते हुए पूरी अयोध्या में जिला प्रशासन ने अलर्ट है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर है. रामकथा पार्क में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। विभिन्न विभागों की ओर से प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। राम भक्तों की सुरक्षा लगातार की जा रही है तो वहीं बड़ी संख्या में आज लोग रामलला के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. राम मंदिर, कनक भवन, हनुमानगढ़ी, रामपथ तक जोन में बांटे गए हैं। सीसीटीवी और ड्रोन से पूरी अयोध्या पर निगरानी रखी जा रही है.
ये भी पढ़ें-Ram Navami Wishes: इन भक्तिमय बधाई संदेशों के जरिए अपनों को दें रामनवमी की शुभकामनाएं