बद्रीनाथ में अचानक भरभरा कर गिरा ग्लेशियर, 57 मजदूर दबे; मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट-Video

February 28, 2025 by No Comments

Share News

Badrinath Dham: दो दिन से लगातार बद्रीनाथ धाम में बर्फबारी हो रही है तो वहीं जम्मू-कश्मीर के बनिहाल में भी भारी हिमपात हो रहा है. जहां पहाड़ी इलाकों में बर्फ गिर रही है और बारिश हो रही है तो वहीं मैदानी इलाकों में भी मौसम ने करवट ली है और लगातार ठंडी हवाएं चल रही हैं व बादर घिरे हुए हैं.

इसी दौरान बद्रीनाथ धाम से खबर सामने आ रही है कि शुक्रवार दोपहर को भारी बर्फबारी के बाद ग्लेशियर टूट गया है जिसमें 57 मजदूर बर्फ के नीचे दब गए हैं. हालांकि अभी तक 10 मजदूरों को बचा लिया गया है और बचाव कार्य लगातार जारी है.

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता IG नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि, “सीमा क्षेत्र माणा में सीमा सड़क संगठन के कैंप के पास भीषण हिमस्खलन हुआ है, जिसमें सड़क निर्माण में लगे 57 मजदूर फंस गए हैं।

इन मजदूरों में से 10 मजदूरों को बचा लिया गया है और गंभीर हालत में माणा के पास सेना के कैंप में भेज दिया गया है।” इस बीच, BRO(सीमा सड़क संगठन) के अधिशासी अभियंता CR मीना ने बताया कि मौके पर 57 मजदूर मौजूद हैं। तीन से चार एंबुलेंस भी भेजी गई हैं, लेकिन भारी बर्फबारी के कारण बचाव दल को वहां पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

सीएम धामी ने श्रमिकों की सुरक्षा के लिए की प्रार्थना

वहीं इस घटना के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर कहा है “चमोली जिले के माणा गांव के पास BRO द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्य के दौरान कई श्रमिकों के हिमस्खलन में दबने का दुखद समाचार मिला। ITBP, BRO और अन्य बचाव दल द्वारा राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है। मैं भगवान बद्री विशाल से सभी श्रमिक भाइयों की सुरक्षा की प्रार्थना करता हूं।”

ढूंढा जा रहा है मजदूरों को

बता दें कि प्राकृतिक घटना की खबर जैसे ही प्रशासन और बीआरओ की टीम को मिली, तुरंत मौके पर पहुंचे. सचिव आपदा प्रबंधन विनोद सुमन ने बताया कि चमोली बद्रीनाथ धाम में माना गांव के पास गलेशियर आने से 57 मजदूर दब गए. मजदूरों की खोज जारी है. चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि संचार व्यवस्था काफी टॉप पर होने की वजह से सही-सही जानकारी नहीं मिल पा रही है.

केदारनाथ में भी हो रही है बर्फबारी

मालूम हो कि पहाड़ी क्षेत्रों में दो दिन से मौसम लगातार खराब चल रहा है. जहां मैदानी इलाकों में मार्च आने के साथ ही गर्मी का हल्का-हल्का अहसास होने लगा था तो वहीं दो दिन से मौसम में ठंड महसूस हो रही है और निचले क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है. केदारनाथ धाम में बर्फबारी से ठंड का प्रकोप अत्यधिक बढ़ गया है. यहां आईटीबीपी के साथ पुलिस के जवान सुरक्षा व्यवस्था में तैनात हैं. यहां तीन से चार इंच तक बर्फ जम चुकी है. केदारनाथ धाम के अलावा मदमहेश्वर व तुंगनाथ धाम में भी जमकर बर्फबारी जारी है. जवानों को भारी ठंड के बीच पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है.

मौसम विभाग ने पहले ही जारी कर दिया था ऑरेंज अलर्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मौसम विभाग ने आज के लिए पहले ही ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया था. साथ ही 32 सौ मीटर से ऊपर के एरिया में बर्फबारी होने की आशंका भी जताई थी. इसके अलावा एवलांच की भी आशंका भी जताई थी. तो वहीं आज बद्रीनाथ मंदिर से तीन किलोमीटर दूर हाईवे के पास हिमस्खलन की खबर सामने आई है. बता दें कि उत्तराखंड के जिस माणा गांव में हिमस्खलन हुआ है वह भारत और चीन के बॉर्डर पर स्थित है. यहां सेना का बेस कैंप है. इस कारण सेना सबसे पहले बचाव कार्य में जुट गई. तो वहीं एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को भी मौके पर भेजा गया है. बचाव कार्य में बीआरओ की टीमें भी जुटी हुई हैं.

ये भी पढ़ें-मेरा सपना अधूरा रह गया…लिखकर नर्सिंग छात्रा ने दी जान; सुसाइड नोट में बताई आत्महत्या की ये बड़ी वजह