Bijapur Blast: छत्तीसगढ़ में बड़ा नक्सली हमला…IED ब्लास्ट में जवानों की बख्तरबंद गाड़ी के उड़े परखच्चे; 9 शहीद-Video

January 6, 2025 by No Comments

Share News

Bijapur Blast: छत्तीसगढ़ के बीजापुर इलाके में नक्सलियों ने जवानों पर बड़ा हमला किया है. सोमवार को कुटरु मार्ग पर नक्सलियों ने जवानों की बख्तरबंद गाड़ी को उड़ा दिया है. ये हमला उस वक्त किया गया जब रविवार को अबूझमाड़ इलाके में जवान बड़े ऑपरेशन को अंजाम देकर इलाके की सर्चिंग के बाद वापस अपने कैंप लौट रहे थे. जवानों को वापस लेने के लिए बोलेरो पिकअप गाड़ी भेजी गई थी. नक्सलियों ने इसी गाड़ी को अपना निशाना बनाया है. इस हमले में 9 जवानों के शहीद होने की खबर सामने आ रही है.

अचानक हुए इस ब्लास्ट से इलाके में हड़कंप मच गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नक्सलियों ने पुलिस की गाड़ी पर हमला किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमले को लेकर पुलिस ने जानकारी दी कि दोपहर लगभग 2ः15 बजे जिला बीजापुर के थाना कुटरू इलाके के ग्राम अम्बेली के पास अज्ञात माओवादियों ने आईईडी ब्लास्ट कर सुरक्षा बल के वाहन को उस वक्त बम से उड़ा दिया जब दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर के जवानों की संयुक्त टीम ऑपरेशन करने के बाद वापस लौट रही थी. इस हमले में Dantewada DRG 08 जवान और एक ड्राइवर 9 के शहीद होने की सूचना सामने आई है.तो वहीं पांच जवानों के घायल होने की भी खबर है जिनका इलाज जारी है.

नक्सलवाद के खिलाफ सरकार उठा रही है लगातार कदम

इस हमले को लेकर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार नक्सलवाद के खिलाफ जो कदम उठा रही है उसे और तेज करेगी. जब-जब नक्सलियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन किए जाते हैं वे इस तरह की कायराना हरकत करते हैं लेकिन सरकार न तो डरेगी और न ही झुकेगी. इन लोगों के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी.

(photo credit @AdityaRajKaul)

ये भी पढ़ें-अब Boyfriend-Girlfriend को नहीं मिलेंगे होटलों में कमरे… OYO ने लागू किए नए नियम