“हमारी सरकार में प्रतिदिन 50 हजार गाय काट रही हैं…” भाजपा विधायक के इस विवादित बयान पर अखिलेश ने दिया ये नया नारा-Video

January 4, 2025 by No Comments

Share News

Akhilesh Yadav on Nand Kishore Gurjar’s Controversial Statement: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक नंद किशोर गुर्जर का बड़ा बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उनका एक वीडियो सपा (समाजवादी पार्टी) प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स से शेयर किया है जिसमें भाजपा विधायक दावा करते नजर आ रहे हैं और कह रहे हैं कि हमारी यानी भाजपा सरकार में प्रतिदिन 50 गाय प्रतिदिन कट रही हैं.

भाजपा विधायक का ये विवादित बयान शनिवार यानी 4 जनवरी को सामने आया है. इस पर अखिलेश यादव ने कहा है, ” उप्र भाजपा सरकार में दो राजधानियों के बीच आपस में ही आरोपों की तलवारें खिंचीं हैं। किसी भाजपाई मंत्री के या किसी भाजपाई विधायक के ही कंधे पर बंदूक रखकर, कोई भाजपाई ही कहीं दूर से निशाना साध रहा है। सत्ता की इस रस्साकशी में जनता और सरकारी कामकाज पिस रहा है। अधिकारी इनके घर्षण की आग में अपनी रोटी सेंक रहे हैं। दरअसल ये जो लड़ाई है, उसका कारण भ्रष्टाचार की कमाई है, जिस पर सब एकाधिकार जमाना चाहते हैं।”

इसके बाद इसी पोस्ट में अखिलेश ने नया नारा देते हुए कहा है, “अब तो भाजपाई भी कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!”

जानें क्या कहा गुर्जर ने?

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने आरोप लगाते हुए दावा किया है कि उत्तर प्रदेश में प्रतिदिन 50 हजार गायों की हत्या की जा रही है और यह सब सरकारी अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। इसी के साथ ही उन्होंने दावा किया है कि यह हत्या “लूट मचाने” के उद्देश्य से की जा रही है और इसके लिए मुख्य जिम्मेदार चीफ सेक्रेटरी हैं।

गुर्जर वीडियो में कह रहे हैं कि गाय काटने की हिम्मत नहीं होती थी आज हम दुखी हैं. हमारी सरकार में प्रतिदिन 50 हजार गायें कट रही हैं और ये अधिकारी गाय के पैसे खा रहे हैं। उन्होंने आगे ये भी कहा कि पूरी व्यवस्था में लूट मची है। उन्होंने कहा कि चीफ सेक्रेटरी इस पूरे घटनाक्रम के मास्टरमाइंड हैं। भ्रष्टाचार प्रमाणित हुआ है. गाय कट रही हैं.” इस वीडियो में वह ये भी कह रहे हैं कि इस बात को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचानी है. इसके अलावा विधायक ने यह भी आरोप लगाया कि उनकी हत्या की साजिश की जा चुकी है। गुर्जर ने दावा करते हुए वीडियो में कहा कि “मेरी हत्या की तैयारी हो चुकी है, इसके लिए 9 एमएम की 25 पिस्टल खरीदी जा चुकी हैं.”

फिलहाल भाजपा विधायक के इस बयान पर यूपी की सियासत गर्म हो गई है. जहां इस बयान ने यूपी की राजनीति में हलचल मचा दी है तो वहीं राज्य सरकार और प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठा रहा है. इसी के साथ ही युपी की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. तो वहीं राजनीतिक जानकारों का मानना है कि विधायक का यह आरोप यूपी सरकार की नीतियों पर तीखी प्रतिक्रिया का कारण बन सकता है और इसको लेकर विपक्ष और हावी हो सकते हैं, वो भी उस समय जब दिल्ली विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं.

गौरतलब है कि विधायक नंद किशोर गुर्जर इससे पहले भी कई बार अधिकारियों व प्रशासन पर गंभीर आरोप लगा चुके हैं। पिछले साल भी उन्होंने इसी तरह का बयान दिया था और लखनऊ में तैनात दो बड़े अधिकारियों पर आरोप लगाए थे और गोमांस से जुड़े मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग की थी. उस समय भी उन्होंने आरोपियों के खिलाफ एनएसए लगाने की भी मांग की थी।

ये भी पढ़ें-Atul Subhash Suicide Case: पत्नी समेत सभी आरोपियों को मिली जमानत; निकिता सिंघानिया के वकील ने कोर्ट में किया ये दावा