Budget 2025: बजट से ज्यादा वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की गिफ्ट वाली साड़ी चर्चा में? पढ़ें ये रोचक किस्सा-Video
Budget 2025: आज करोड़ों देशवासियों को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट-2025 के माध्यम से बड़ी सौगात दी है. जहां महिलाओं के लिए कई योजनाएं तो वहीं मिडिल क्लास को टैक्स में छूट देकर लम्बे इंतजार को खत्म किया है. तो वहीं बजट के दिन यानी आज उन्होंने जो साड़ी पहनी उसकी भी जमकर चर्चा हो रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये खास साड़ी उनको किसी ने गिफ्ट की थी. तो आइए जानते हैं कि किसने दी थी ये साड़ी और क्यों खास है ये?
Tribal Woman President Murmu ji offers ‘Dahi Chini’ to FM Nirmala Sitharaman.
This video will trigger Gandhis and Seculars both 😂🔥 pic.twitter.com/rPdofTKOEA
— BALA (@erbmjha) February 1, 2025
मालूम हो कि जिस दिन बजट पेश किया जाता है, इस खास मौके पर केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण जो भी साड़ी पहनती हैं, वह हमेशा ही खास होती है और चर्चा में भी खूब रहती है. बता दें कि यह साड़ी उन्हें पद्म श्री विजेता दुलारी देवी ने भेंट की थी. इस बार निर्मला सीतारमण ने मधुबनी पेंटिंग वाली साड़ी पहनी. इसमें मधुबनी की कला का चित्रण किया गया है.
#WATCH | #UnionBudget2025 | वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, ” मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि अब 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई आयकर नहीं देना होगा।” pic.twitter.com/qy9osoNezk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2025
जानें कौन हैं दुलारी देवी?
पद्म श्री विजेता दुलारी देवी का जन्म बिहार के मधुबनी में एक मछुआरा समुदाय में हुआ था. उन्होंने मधुबनी पेंटिंग को अपने जीवन में पूरी तरह से आत्मसात कर लिया और यह उसी का नतीजा है कि आज वह इस शिखर पर हैं, जबकि वह जिस परिवेश और समाज से आती हैं वहां पर महिलाओं को कला से बहुत ही दूर रखा जाता है लेकिन उन्होंने जीवन में तमाम संघर्षों के बाद भी मधुबनी पेंटिंग में ही खुद को आगे बढ़ाया और आज उनकी एक अलग पहचान है.
कम उम्र में हो गई थी शादी
कम उम्र में ही दुलारी देवी का विवाह हो गया था. शादी के वक्त वह मात्र 16 साल की थी. उनके पति ने विवाह के बाद ही उनको छोड़ दिया था. इसके बाद उन्होंने संघर्ष किया और अपनी जीवन चलाने के लिए घरेलू सहायिका का काम किया. इस दौरान उनकी मुलाकात प्रसिद्ध मधुबनी चित्रकार कर्पूरी देवी से हुई और फिर उनका जीवन पूरी तरह से बदल गया. उन्होंने इसी क्षेत्र में खुद को आगे बढ़ाया.
अपनी पेंटिंग से करती हैं लोगों को जागरुक
बता दें कि दुलारी देवी द्वारा बनाई गई पेंटिंग चर्चा में इसलिए रहती है, क्योंकि वह इसके जरिए सामाजिक मुद्दों को लेकर लोगों को जागरूक करती हैं. उन्होंने बाल विवाह, एड्स जागरूकता, भ्रूण हत्या को लेकर लोगों को जागरूक किया है. वह अब तक 1 हजार से भी अधिक पेंटिंग बना चुकी हैं. मालूम हो कि कर्पूरी देवी ने उन्हें मधुबनी कला की पूरी एबीसीडी सिखाई और फिर धीरे-धीरे वह इस क्षेत्र में पारंगत हो गईं. इस तरह से वह राष्ट्रीय स्तर की कलाकार बन गईं. मधुबनी पेंटिंग के क्षेत्र में प्रशंसनीय प्रदर्शन के लिए उन्हें पद्मश्री से भी पुरस्कृत किया गया.
जानें साड़ी कैसे पहुंची वित्तमंत्री तक साड़ी?
मधुबनी मिथिला कला संस्थान में क्रेडिट आउटरीच प्रोग्राम में जब केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण आई थीं, तभी दुलारी देवी से वह मिली थीं और उसी दौरान दुलारी देवी ने उनको ये साड़ी गिफ्ट करते हुए बजट पेश करने के दिन पहनने के लिए आग्रह किया था. यही वजह रही कि निर्मला सीतारमण ने दुलारी देवी के सम्मान में मधुबनी पेंटिंग को प्रदर्शित करती हुई यह साड़ी इस खास दिन पर पहनी.
दुलारी देवी ने कहा धन्यवाद
इसी बीच दुलारी देवी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह वित्त मंत्री को उनकी गिफ्ट दी हुई साड़ी पहनने के लिए वह धन्यवाद दे रही हैं. वह अपनी क्षेत्रीय भाषा में इस वीडियो में बोलते हुए दिखाई दे रही हैं. बता दें कि इस साड़ी को दुलारी देवी ने खुद अपने हाथों से वित्त मंत्री के लिए तैयार किया है.
#WATCH | Madhubani, Bihar: Padma awardee Dulari Devi, who gifted a saree to Union Finance Minister Nirmala Sitharaman, says, “Sitharaman ji came to Mithila Chitrakala Sansthan, the saree that was gifted to her was made by me, it is called Banglori silk. I had requested her to… https://t.co/iwEfWHyd5i pic.twitter.com/q3piHTO5d4
— ANI (@ANI) February 1, 2025