Chaitra Navratri 2024: इस बार घोड़े पर सवार होकर आ रही हैं मां दुर्गा, जानें क्या दे रही हैं संकेत, देखें कलश स्थापना का मुहूर्त
Chaitra Navratri 2024: हिंदू समाज का सबसे लोकप्रिय व्रत और त्योहार चैत्र नवरात्र इस बार 9 अप्रैल 2024 से शुरू हो रहा है. 17 अप्रैल को ये व्रत सम्पन्न होगा. इन नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है. शास्त्रों के मुताबिक इस बार नवरात्र पर मां दुर्गा का आगमन घोड़े पर हो रहा है, जो कि अनहोनी की ओर इशारा कर रहा है. शास्त्रो के मुताबिक इससे देश-दुनिया में कई गंभीर परिणाम देखने को मिलते हैं। इसीलिए आचार्य शुभ फल के लिए कैसे इन नौ दिनों तक पूजा करें, इसकी सलाह दे रहे हैं.
आचार्य सुशील कृष्ण शास्त्री बताते हैं कि देवी भागवत पुराण में लिखा है कि नवरात्र में मां दुर्गा के आगमन और प्रस्थान के दौरान वाहन का विशेष महत्व होता है। इस बार नवरात्रि की शुरुआत मंगलवार से हो रही है और जब नवरात्र की शुरुआत मंगलवार से होती है तो माता का वाहन घोड़ा होता है। इसीलिए इस बार घोड़े पर सवार होकर माता रानी का धरती पर आगमन शुभ नहीं माना जाता है। मान्यता है कि माता के घोड़े पर आने का मतलब है कि देश दुनिया को कई गम्भीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं. प्राकृतिक आपदा के साथ ही यु्द्ध की भी स्थिति बन सकती है. समाज में अस्थिरता, तनाव अचानक बड़ी दुर्घटना जैसी तमाम घटनाएं सामने आ सकती हैं.
चैत्र नवरात्र मुहूर्त
चैत्र नवरात्रि का प्रारंभ- 9 अप्रैल 2024
कलश स्थापना मुहूर्त – सुबह 06.02 – सुबह 10.16
अभिजित मुहूर्त – सुबह 11.57 – दोपहर 12.48
DISCLAIMER:यह लेख धार्मिक मान्यताओं व धर्म शास्त्रों पर आधारित है। हम अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देते। पाठक धर्म से जुड़े किसी भी कार्य को करने से पहले अपने पुरोहित या आचार्य से अवश्य परामर्श ले लें। KhabarSting इसकी पुष्टि नहीं करता।