Chhath Puja 2024: छठ पूजा को लेकर तैयारी तेज…लखनऊ में घाटों का निरीक्षण करने पहुंचीं मंडलायुक्त रोशन जैकब; दिए ये निर्देश
Chhath Puja 2024: बिहार के सबसे लोकप्रिय पर्व छठ को लेकर तैयारी तेज हो गई है. आज नहाय-खाय के साथ इस चार दिवसीय महाउत्सव का शुभारम्भ होगा और 7 नवम्बर को 36 घंटे का निर्जला व्रत रखा जाएगा. तो वहीं घाटों पर तैयारी को लेकर जिला प्रशासन भी सख्त हो गया है. यूपी की राजधानी लखनऊ में सुबह ही मंडलायुक्त रोशन जैकब घाटों का निरीक्षण करने पहुंची और साफ-सफाई को लेकर सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए.
छठ पूजा के दृष्टिगत की जा रही तैयारियों का जायजा लेने के उद्देश्य से मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने लक्ष्मण मेला पार्क, झूले लाल पार्क व कुड़ियाँ घाट का औचक निरीक्षण किया। इस अवसर पर नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह , लखनऊ विकास प्राधिकरण (उपाध्यक्ष) श्री प्रथमेश कुमार सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। उन्होंने उपस्थित संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।
मंडलायुक्त ने कहा कि 7 एवं 8 नवम्बर 2024 को छठ पूजा का आयोजन विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी छठ पूजा घाट लक्ष्मण मेला मैदान गोमती तट लखनऊ में किया जा रहा है। इस अवसर पर लाखों की संख्या में लोग उपस्थित होते हैं। इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम, कवि सम्मेलन एवं अन्य कई लोक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा। इसके अतिरिक्त कई गणमान्य लोग देश के कोने-कोने से मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होते है।
निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने निर्देश दिया कि छठ घाट की साफ-सफाई, प्रकाश की व्यवस्था (नदी के दोनों तरफ लगे हाई माक्स को जलाना ,चिकित्सा कैम्प की व्यवस्था (हेल्थ ए०टी०एम०),अस्थायी शौचालय की व्यवस्था,अग्निशमन की व्यवस्था (फायर ब्रिगेड की गाड़ी,सड़क का निर्माण, यातायात पुलिस, नागरिक पुलिस, खोताखोर, स्टीमर / नाव की व्यवस्था, विद्युत सुरक्षा की अनुमति, फागिंग की व्यवस्था, पानी का छिड़काव, रास्ते को वन वे करना,टूटे हुए रेलिंग की मरम्मत करना,थर्मल चेंकिग,वी०वी०आई०पी० की सुरक्षा व्यवस्था एवं पर्याप्त सुरक्षा बल,नगर निगम एवं जल संस्थान के द्वारा पानी टैंक की व्यवस्था आदि व्यवस्था संबंधित अधिकारियों द्वारा कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।
ये भी पढ़ें-Chhath Puja 2024: नहाय-खाय के साथ कल से शुरू होगा छठ पूजा का महाउत्सव…जानें कैसे रखा जाता है छठ का व्रत?