भगत सिंह और अंबेडकर पर दिल्ली में घमासान… AAP के आरोपों पर सीएम रेखा ने इस तस्वीर के साथ किया पलटवार-Video
Delhi Politics: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आम आदमी पार्टी (AAP) के उस आरोप को गलत साबित कर दिया है जिसमें कहा गया है कि मुख्यमंत्री (CM) ऑफिस से भगत सिंह और बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की तस्वीरें हटा दी गई हैं. इसको लेकर दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री व आप नेता आतिशी ने आरोप लगाया था. इसके बाद से ही भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री कार्यालय की तस्वीरें शेयर की गई हैं जिसमें भगत सिंह और अंबेडर की तस्वीरें लगी दिखाई दे रही हैं.
बता दें कि विधानसभा सत्र शुरू होते ही पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने आरोप लगाया था कि सीएम कार्यालय से शहीद भगत सिंह और बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की तस्वीर को हटा कर उनकी जगह पर पीएम मोदी की तस्वीर लगा दी है. इसको लेकर दिल्ली की सियासत में भूचाल आ गया और विपक्षी दल इस मुद्दे को लेकर लगातारा भाजपा सरकार पर हमला बोल रहे थे.
The chambers of Delhi Chief Minister Rekha Gupta and all the ministers of the Delhi cabinet have pictures of Mahatma Gandhi, Bhagat Singh, Babasaheb Bhimrao Ambedkar, President Droupadi Murmu and Prime Minister Narendra Modi on their walls: Delhi BJP
(Pic: Delhi BJP) pic.twitter.com/7b8QjhY4na
— ANI (@ANI) February 24, 2025
इसी दौरान भाजपा ने सोशल मीडिया पर सीएम कार्यालय की तस्वीर शेयर कर आतिशी के दावों को गलत साबित कर दिया. साथ ही कहा कि सीएम या मंत्री किसी के कमरे से शहीद भगत सिंह और बाबा साहेब आंबेडकर की तस्वीर नहीं हटाई गई है.
VIDEO | Delhi Chief Minister Rekha Gupta (@gupta_rekha) on Monday got cameras to capture the inside of her office in Delhi assembly to disprove LoP Atishi’s claim that the portraits of Babasaheb Bhimrao Ambedkar and Bhagat Singh were removed from there.
The move to have cameras… pic.twitter.com/kKnbLwopXD
— Press Trust of India (@PTI_News) February 24, 2025
सुबह एक तस्वीर शेयर कर आतिशी ने लगाया था आरोप
बता दें कि आज यानी सोमवार सुबह ही आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दो तस्वीर पोस्ट की थी और दावा किया था कि आम आदमी पार्टी का जब सीएम था, तब पीछे शही भगत सिंह और बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की तस्वीर लगी हुई थी लेकिन भाजपा की सरकार बनते ही दोनों तस्वीरें हटा दी गई हैं और उनकी जगह पीएम मोदी की तस्वीर लगा दी गई है. इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी को लगता है कि नरेंद्र मोदी, बाबा साहेब अंबेडकर और भगत सिंह जी से बड़े हैं. बीजेपी का अहंकार, सिख और दलित विरोधी चेहरा पूरे देश के सामने आ गया है.
भाजपा ने अपना असली दलित विरोधी और सिख विरोधी चेहरा दिखा दिया है। दिल्ली विधान सभा के मुख्यमंत्री कार्यालय से बाबासाहेब भीम राव अंबेडकर और शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की तस्वीरें हटा दी गईं है pic.twitter.com/Zdq1Xxa7bW
— Atishi (@AtishiAAP) February 24, 2025