सपा विधायक इरफान सोलंकी की मांग: विधानभवन में नमाज के लिए दिया जाए एक अलग कक्ष, देखें वीडियो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी ने नमाज अदा करने के लिए उत्तर प्रदेश विधान सभा में ‘नमाज’अदा करने के लिए एक अलग कक्ष की मांग की है। इसके पहले झारखंड सरकार ने एक अलग कक्ष निश्चित कर चुकी है। सोलंकी ने सोमवार को इस संबंध में अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित को प्रार्थना कक्ष आवंटित करने के लिए पत्र लिखा था। साथ ही वीडियो भी जारी किया।
कानपुर के सीसीमऊ सीट से 15 साल से लगातार विधायक रहने वाले इरफान सोलंकी ने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान मुस्लिम विधायकों को नमाज अदा करने के लिए विधान भवन से बाहर जाना पड़ता है। इससे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। क्योंकि हमारी नमाज का एक वक्त होता है और उसी वक्त में नमाज अदा करनी जरूरी होती है। अगर विधान भवन में ही अलग कक्ष होगा तो वो सभी कार्य आसानी से कर सकेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर नमाज के लिए अलग कमरा आवंटित किया जाता है तो मुस्लिम विधायक सत्र में शामिल होने के साथ ही नमाज भी अदा कर सकते हैं।
अन्य खबरें-
1-UP: योगी से टक्कर लेने को AAP ने बनाई पूरी योजना, अकेले दम पर लड़ेगी चुनाव