पत्नी को खुश करने के लिए डॉक्टर ने अपने ही हाथों कर ली अपनी नसबंदी… Video भी बनाकर किया शेयर
Taiwan Doctor Vasectomy: कोई भला अपनी पत्नी को इतना चाहता हो कि उसके लिए दर्द सह सके…ऐसा कम ही सुनने को मिलता है. जो महिला और बच्चे नहीं चाहती तो उसे ही ऑपरेशन करवाने की सलाह दी जाती है. ऐसा कम ही होता है कि पति नसबंदी करवाए लेकिन ताइवान के एक डॉक्टर ने हैरान कर देने वाला काम किया है. दरअसल उनकी पत्नी और बच्चे नहीं चाहती थी इसलिए उन्होंने खुद ही अपने हाथ से अपनी नसबंदी कर ली. यही नहीं ऑपरेशन के दौरान का वीडियो भी बनाकर शेयर कर दिया.
ऑडिटी सेंट्रल न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, ताइवान (Taiwan doctor vasectomy) के प्लास्टिक सर्जन चेन वी-नॉन्ग ताइपी सिटी में एक प्लास्टिक सर्जरी क्लिनिक में सर्जन हैं औऱ उनके 3 बच्चे हैं. उनकी पत्नी और बच्चे नहीं चाहती थी, इस कारण उन्होंने बीवी को खुश करने के लिए अपनी नसबंदी कर ली. सबसे अधिक चौंकाने वाली बात यही है कि उन्होंने खुद ही अपनी नसबंदी की है. इसके लिए किसी दूसरे डॉक्टर की मदद नहीं ली.
पहले दिया लोकल एनेस्थीसिया
सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वह पूरी प्रक्रिया को समझाते हुए दिखाई दे रहे हैं. तो वहीं वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, इस पूरी प्रक्रिया में कुल 11 स्टेप होते हैं. चेन ने खुद को लोकल एनेस्थीसिया दिया और अपना ऑपरेशन करना शुरू कर दिया. हालांकि खुद को ऑपरेट करना आसान नहीं होता लेकिन चेन ने हिम्मत दिखाई और अपना सफल ऑपरेशन किया.
डॉक्टर ने कही ये बात
चेन ने वीडियो में कहा कि खुद की नसबंदी करना काफी अजीबोगरीब अनुभव था. उन्होंने ये भी कहा कि महिलाओं की नसबंदी करनी होती है, तो प्रोसेस थोड़ा जटिल होता है, पर पुरुषों में ये आसान प्रोसेस होता है.
तो वहीं सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में लोग चेन की जमकर तारीफ कर रहे हैं. वीडियो को करीब 40 लाख बार देखा जा चुका है. कुछ लोगों ने तो उन्हें ताइवान का सबसे निडर व्यक्ति बताया है तो कुछ सोशल मीडिया यूजर्स कह रहे हैं कि ऐसा करना सुरक्षित नहीं है और कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था.
ऑपरेशन में लगे एक घंटे
जानकार कहते हैं कि चेन ने खुद ही अपना ऑपरेशन किया इसीलिए जिस सर्जरी में महज 15 मिनट का वक्त लगता है, उसे उन्होंने 1 घंटे में पूरा किया. फिलहाल चेन अब स्वस्थ्य हैं.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें-अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा के इस Video ने युवा दिलों की बढ़ाई धड़कन, जानें वो किसे मानती हैं रोमांस का प्रतीक