Home » नशे में धुत्त महिला अधिकारी ने बीच सड़क मचाया हंगामा, पुलिसकर्मियों से उलझीं, वीडियो वायरल, वीडियो में देखें क्या-क्या बोलीं महिला पुलिस से, जानें कहां का है मामला
नशे में धुत्त महिला अधिकारी ने बीच सड़क मचाया हंगामा, पुलिसकर्मियों से उलझीं, वीडियो वायरल, वीडियो में देखें क्या-क्या बोलीं महिला पुलिस से, जानें कहां का है मामला
बहराइच। शराब के नशे में धुत्त महिला अधिकारी ने बीच सड़क हंगामा किया तो किसी ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद महिला अधिकारी रातो-रात चर्चा में आ गईं। यह वीडियो बहराइच का बताया जा रहा है।
वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह नशे की हालत में खुद को न सम्भाल पा रहीं महिला अधिकारी को एक महिला पुलिस कर्मी सम्भालने की कोशिश कर रही है और उनको कार के अंदर बिठाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रही है, बावजूद इसके वह नहीं बैठ रही हैं और अपना पूरा रौब महिला पुलिस पर झाड़ रही हैं।
इस बीच कई बार महिला अधिकारी लड़खड़ा कर गिरने भी वाली थीं कि महिला पुलिक कर्मी ने उनको पकड़ लिया और फिर जैसे-तैसे उनको गाड़ी में बिठाया। इस बीच महिला अधिकारी ड्राइवर के बगल में बैठने की भी जिद कर रही हैं और यह भी कहती हुई नजर आ रही हैं कि कोई उनका वीडियो बना रहा है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने महिला अधिकारी का मेडिकल भी कराया है। नशे में धुत्त महिला अधिकारी मंडल स्तर की बड़ी अधिकारी हैं, उनका नाम रचना केसरवानी है। वह असिस्टेंट लेबर कमिश्नर हैं। शराब पीकर सड़क किनारे पुलिसकर्मियों से उलझती नज़र आ रही हैं।
मीडिया सूत्रों के मुताबिक यह वीडियो 27 अप्रैल का है। फिलहाल इस मामले में एसीपी को रिपोर्ट भेजी गई है। जरवलरोड थाना क्षेत्र के घाघराघाट पुल के पास का यह मामला बताया जा रहा है। महिला अधिकारी रचना केसरवानी गोंडा जिले में असिस्टेंट लेबर कमिश्नर के पद पर तैनात हैं। इस सम्बंध में जरवलरोड थानाध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया कि वे लखनऊ से अपनी गाड़ी से गोंडा के लिए आ रही थीं। नशे में होने के कारण उनकी कार बहराइच की ओर मुड़ गई। इससे कार डिवाइडर से टकरा गई। घटना की सूचना पर महिला पुलिस कर्मियों को भेजा गया। नशे में होने के कारण वह पुलिस कर्मियों से उलझ गईं। घटना की जानकारी उनके पति को दी गई। सूचना पर पहुंचे उनके पति को महिला अधिकारी का मेडिकल कराने के बाद सुपुर्द कर दिया गया। इस मामले में पुलिस अधीक्षक केशव चौधरी को एसओ ने रिपोर्ट भेजी है। बड़ी बात ये है कि यह वीडियो अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के मौके पर सामने आया है।