अवैध रूप से असमियों को कूड़ा बेचते हुए पकड़े गए इकोग्रीन के कर्मचारी, मेयर को मिली शिकायत, FIR दर्ज, देखें धमकी वाला वीडियो
लखनऊ। रविवार दोपहर लखनऊ की महापौर (मेयर) संयुक्ता भाटिया के पास एक लखनऊ निवासी ने फोन कर जानकारी दी कि अवैध रूप से कूड़ा बेचा जा रहा है। इस पर मेयर ने तत्काल मौके पर इंस्पेक्टर आदि को जाने के निर्देश दिए तो बात सही पाई गई। इस पर दोषियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश मेयर ने दिए हैं।
मेयर के पास दोपहर में एक फोन आया, जिस पर कमता निवासी देशनंदन पाण्डेय ने जानकारी दी कि कमता स्थित रजत डिग्री कॉलेज के पास नगर निगम के वाहन द्वारा अवैध असामियों को कूडा बेचा जा रहा है, इस पर महापौर ने तत्काल जोनल अधिकारी प्रज्ञा सिंह को कार्यवाही कर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। महापौर के निर्देश पर जोनल अधिकारी ने जोनल सेनेटरी ऑफिसर रूपेंद्र भास्कर एवं स्थानीय वार्ड के इंस्पेक्टर को मौके पर भेजकर इकोग्रीन के कर्मचारियों को पकड़ा एवं मौके पर जाकर स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज कराई साथ ही आवश्यक कार्यवाही के लिए रिपोर्ट महापौर को भेजी जाएगी।
शिकायतकर्ताओं ने बताया कि उक्त दोनों गाड़ियों में नंबर प्लेट भी हटा था और चालको के पास अपने कोई आईडी कार्ड भी नही थे। कर्मचारियों ने नाम पूछने पर जसमत, सोनेवाल, सैफुद्दीन और आशीष बताया। इस पर महापौर ने जॉच कराने और सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि शिकायतकर्ता ने कूड़ा बेचने वालों का एक वीडियो भी बनाया है, जिस पर दोषी की आवाज उनको धमकाते हुए सुनाई दे रही है। जिससे साफ जाहिर होता है कि दोषियों को किसी का डर नहीं है और इस कार्य को वो काफी समय से करते आ रहे हैं। फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
पढ़ें अन्य खबरें-