Elon Musk ने अरबों रुपए में बेच दिया X…जानें कौन है खरीदार?

March 29, 2025 by No Comments

Share News

Elon Musk sold X: टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने ट्विटर को 2022 में 44 बिलियन डॉलर में खरीदा था और उसका नाम बदलकर एक्स (X) रख दिया था लेकिन अब X को बेच दिया है. बड़ी बात ये है कि एलन मस्क ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X को अपनी ही कंपनी xAI को बेच दिया है. ये डील 33 बिलियन डॉलर (लगभग 28,23,43,71,00,00 रुपए) में हुई है. यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि ये एक स्टॉक डील है.

बता दें कि मस्क ने 2022 में ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीदा था और इसके बाद इसका नाम बदलने के साथ ही कई बड़े बदलाव किए. अभद्र भाषा और यूजर वेरिफिकेशन और गलत सूचना पर पॉलिसी में बदलाव किया था.

तो वहीं अब एलन मस्क ने X पर एक पोस्ट शेयर कर कहा है कि X और xAI का भविष्य आपस में जुड़ा हुआ है. आज हम मॉडल, जेटा, डिस्ट्रीब्यूशन, कंप्यूट और टैलेंट को एक साथ लाने की दिशा में कदम उठा रहे हैं. उन्होंने आगे कहा है कि X की विशाल पहुंच (रीच) और xAI की एडवांस एआई क्षमता, दोनों ही एक साथ मिलकर आपार संभावनाओं के दरवाजों को खोलेंगे.

मस्क ने आगे ये भी कहा है कि हमारा लक्ष्य सच्चाई की खोज करना और ज्ञान को बढ़ाना है. इसी के साथ हम अरबों लोगों को ज्यादा उपयोगी और बेहतर एक्सपीरियंस देने का काम करेंगे.

जानें क्या है xAI?

बता दें कि xAI यूएस आधारित अमेरिकी पब्लिक-बेनेफिट कॉरपोरेशन है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में काम कर रही है. इस कंपनी का हेडक्वार्टर कैलिफोर्निया के सैन फ्रांसिस्को में स्थित है. इस कंपनी को एलन मस्क ने ही 2023 में शुरू किया था.

ये भी पढ़ें-Earthquake: म्‍यांमार में भूकंप से भारी तबाही, बैंकॉक में भी ढही इमारतें; अब तक 144 की मौत, सिर्फ 300KM दूर आखिर कैसे बचा भारत? जानें-Video

Tags: , ,