Palmistry: जानें बीच की उंगली में क्यों नहीं पहननी चाहिए सोने की अंगूठी, क्या हो सकता है नुकसान?

Share News

Gold Ring In Middle Finger: हिंदू धर्म में सोने (Gold) को एक खास धातु माना गया है. इसे पवित्र स्थान भी दिया गया है. इसीलिए इसे पैर में पहनने की मनाही है. तो वहीं इसे शुभ और फायदेमंद भी माना गया है. मान्यता है कि सोना सूर्य का धातु है और ये हमें ताकत देता है। मान्यताओं के अनुसार सोने की अंगूठी (Gold Ring) पहनने से सेहत और भाग्य दोनों ही अच्छा रहता है। आमतौर पर लोग अनामिका उंगली में अंगूठी पहनना पसंद करते हैं लेकिन कुछ लोग मध्यमा उंगली में सोने की अंगूठी पहनना चाहते हैं।

मगर अक्सर कहा जाता है कि मध्यमा उंगली यानी बीच वाली उंगली में सोने की अंगूठी नहीं पहननी चाहिए। ज्योतिष शास्त्र में इसे गलत माना गया है। ज्योतिष शास्त्र में ये भी बताया गया है कि मध्यमा उंगली में सोने की अंगूठी से अशुभ फल मिलने का अनुमान रहता है.

इसलिए है मनाही
ज्योतिष की मानें तो सोना सूर्य ग्रह का कारक माना गया है तो वहीं मध्यमा उंगली को शनि ग्रह से जुड़ा माना गया है. ज्योतिष शास्त्र में सूर्य और शनि को एक-दूसरे का शत्रु माना जाता है. इसलिए ज्योतिष कहते हैं कि मध्यमा उंगली में सोने की अंगूठी नहीं पहननी चाहिए. इसके पहनने से अशुभ फल मिल सकता है.

जानें क्या है नुकसान
सूर्य ग्रह को ग्रहों का राजा माना गया है. मान्यता है कि सूर्य से हमें आत्मविश्वास, सम्मान, शक्ति और खुद पर नियंत्रण रखने की क्षमता मिलती है। वहीं शनि ग्रह मेहनत, अनुशासन और व्यवस्था के प्रतीक माने गए हैं. चूंकि ये दोनों ग्रह एक-दूसरे के विरोधी हैं, इसलिए इनकी अंगूठी एक साथ पहनने से इनके सकारात्मक प्रभाव कम हो जाते हैं।

माना जाता है कि मध्यमा उंगली में सोने की अंगूठी पहनने से धन और करियर से जुड़ी समस्याएं सामने आ सकती हैं. तो वहीं मध्यमा उंगली में सोने की अंगूठी पहनने से शादीशुदा जिंदगी में भी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. ज्योतिष के अनुसार सूर्य और शनि की ये ऊर्जाएं एक-दूसरे के बिलकुल विपरीत होती हैं।

पिता पुत्र के रिश्ते में भी आता है तनाव
मान्यता है कि सूर्य गर्म और तेजस्वी ग्रह है जबकि शनि ठंडा और शांत ग्रह है। दोनों को एक साथ पहनना ठीक नहीं माना जाता है क्योंकि इससे फायदे कम और नुकसान ज्यादा हो सकते हैं। मध्यमा उंगली में सोने की उंगुठी पहनने से पिता और बेटे के रिश्तों में भी तनाव आ सकता है और दोनों के आत्मविश्वास में कमी हो सकती है.