Government Scheme: जानें भारत सरकार की क्या है नमस्ते योजना और किसको दी जाती है सुविधा?

November 28, 2024 by No Comments

Share News

Namaste Yojana: भारत सरकार लगातार देश के गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही है. इन योजनाओं में से वो योजनाएं भी हैं जिनके माध्यम से सरकार रोजगार या फिर आर्थिक मदद देने का भी काम कर रही है. इसी क्रम में भारत सरकार ने साल 2022 में नमस्ते योजना शुरू की थी. इसके तहत सरकार देश के गरीब तबकों से आने वालो लोगों को बेहतरीन माहौल में काम करने की ट्रेनिंग देती है और उनको सुविधाएं उपलब्ध करवाती है. इसी तरह भारत सरकार नमस्ते योजना संचालित कर रही है जो कि खासतौर से सफाई कर्मियों के लिए है.

सफाई कर्मियों को दी जाती है बेहतर सुविधाएं

बता दें कि इस योजना के तहत सीवर और सेप्टिक टैंक की सफ़ाई के खतरनाक काम में उन्हें खुद शामिल न होना पड़े इस बात को सुनिश्चित करना है. इस योजना के तहत, स्वच्छता कर्मियों को कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं. इस योजना के तहत, सीवर और सेप्टिक टैंक की सफ़ाई के लिए ट्रेंड और सर्टिफाइड कर्मचारियों को लगाया जाता है.मालूम हो कि नमस्ते योजना के तहत सीवर और सेप्टिक टैंक सफाई करने वाले कर्मचारियों को बेहतर सुविधाएं दिलवाने का कार्य सरकार कर रही है. इसके तहत ऑक्यूपेशनल सेफ्टी ट्रेनिंग, पीपीई किट, स्वच्छता से जुड़ी प्रोजेक्ट के लिए पूंजी काम करने के अवसर दिए जाते हैं. इस योजना के जरिए स्वच्छता कर्मियों का कापी फायदा हुआ है. खुद का रोजगार शुरू करने के लिए सरकार प्रोत्साहन भी देगी. इस योजना के तहत उन्हें बिजनेस के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी और स्वच्छता से जुड़े वाहन और मशीन खरीदने के लिए सब्सिडी भी दी जाएगी. इस योजना का उद्देश्य है कि भारत में सफाई कर्मचारियों की मौत को कम से कम स्तर पर लाया जा सके.

ये लोग शामिल होंगे इस योजना में

इस योजना के तहत सफाई कर्मचारियों को खासा लाभ मिल रहा है. तो दूसरी ओर इस योजना को लेकर गुरुग्राम नगर निगम क्षेत्र ने और बदलाव किया है और अब गुरुग्राम के 5000 से ज्यादा कूड़ा बीनने वाले भी नमस्ते योजना के तहत लाभान्वित किए जाएंगे. इन सभी कूड़ा बीनने वालों को डिजिटल ऐप के जरिए खुद को रजिस्टर करवाना होगा. इसके बाद उन्हें पीपीई किट, सेफ्टी उपकरण और स्वास्थ्य बीमा कवरेज दिया जाएगा. इस तरह से उनको कूड़ा उठाने के लिए पीपीई किट, समय स्वास्थ्य बीमा के लाभ की सुविधा भी दी जाएगी. इसके अलावा सही तरीके से कूड़ा बीनने के लिए ट्रेनिंग भी दी जाएगी.

ये भी पढ़ें-Saharanpur: पटाखे की एक चिंगारी से कार जलकर हुई राख, शादी समारोह में मचा हड़कंप; आप भी रहें सावधान-Video