नशे में धुत रईसजादे ने कईयों को कुचला, महिला की मौत…आरोपी सड़क पर चिल्लाता रहा लड़की का नाम; कांग्रेस ने खड़े किए ये सवाल-Video

March 15, 2025 by No Comments

Share News

Gujarat Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़का कार से उतरने के बाद किसी लड़की का नाम लेते हुए दिखाई दे रहा है और उसके दोस्त उससे ही अपना पीछा छुड़ाते हुए दिख रहे हैं. ये वीडियो गुजरात के वड़ोदरा के पॉश इलाके से सामने आया है.

दरअसल होलिका दहन के बाद वडोदरा के पॉश इलाकों में शामिल करेलीबाग से हिट एंड रन का केस सामने आया है. मुख्य आरोपी रक्षित चौरसिया (Rakshit Chourasiya) का मामला सोशल मीडिया पर इस तरह तूल पकड़ा कि कांग्रेस ने भाजपा सरकार को इस मामले में घेरा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रक्षित चौरसिया ने तीन वाहनों को टक्कर मारी जिसमें करीब 5 से 7 लोग घायल हुए तो वहीं इस घटना में हमाली पटेल नाम की 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई है तो वहीं वीडियो में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त दिखाई दे रहा है.

तो दूसरी ओर वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जहां एक तरफ सड़क पर घायल लोग गिरे पड़े रहे तो वहीं रईसजादा रक्षित चौरसिया सड़क पर हंगामा करता रहा और कार से उतर कर एनॉदर राउंड की डिमांड करता है। गाड़ी चला रहे रक्षित चौरसिया की इस हरकत पर उसके दोस्त भी उससे नाराज दिखाई दिए और उसके साथ अगली सीट पर बैठा उसका दोस्त कार से बाहर आकर बोलने लगा कि उसे इस सबसे कोई मतलब नहीं है. कार रक्षित चला रहा था. दूसरी ओर एक वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुछ लोग रक्षित को पीटते नजर आ रहे हैं. हालांकि उसको पुलिस के हवाले कर दिया गया है. तो वहीं इलाके की डीसीपी पन्ना मोमाया के अनुसार यह घटना ओवर स्पीडिंग की वजह से हुई।

मीडिया को आरोपी ने इंटरव्यू देकर खुद को बताया निर्दोष

इस भयानक घटना में जहां एक ही परिवार के कई लोग घायल हुए और महिला की मौत हो गई तो वहीं महिला के पति की हालत गंभीर है और बेटी को बचाने की कोशिश की जा रही है तो दूसरी ओर मुख्य आरोपी रक्षित ने इस पूरी घटना में खुद को निर्दोष बताया है और गाड़ी के स्पोर्ट्स मोड में जाने और एयर बैग खुल जाने का हवाला देकर खुद को बचाने की कोशिश कर रहा है. तो दूसरी ओर इस पूरे मामले में सवाल खड़ा हो रहा है कि एक परिवार को तबाह करने वाले आरोपी को मीडिया से बात करने का मौका किसके इशारे पर दिया गया।

जानें कौन है रक्षित चौरासिया?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस को प्रारंभिक जांच में मिला है कि रक्षित चौरसिया मूल रूप से वाराणसी का रहने वाला है और वह वडोदरा में रहकर एमएस यूनिवर्सिटी से लॉ कर रहा है. उसके पिता का नाम रवीश चौरसिया बताया जा रहा है और ये भी कहा जा रहा है कि उसके उत्तर प्रदेश के रसूखदार लोगों से संबंध भी है. बता दें कि रक्षित एक्सीडेंट के वक्त ब्लैक रंग की वोक्सवैगन वर्टस जीटी प्लस कार चला रहा था, जिसका नंबर प्लेट GJ06RA687 है. इस दौरान उसके साथ उसका दोस्त मीत प्रांशु चौहान भी मौजूद था जो कि वडोदरा की पारूल यूनिवर्सिटी का छात्र है। फिलहाल प्रांशु भागने में सफल रहा है. पुलिस ने उसको गिरफ्तार करने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.

19 फरवरी को भी शराब पार्टी कर काटा था हंगामा

मीडिया सूत्रों की मानें तो वडोदरा की स्थानीय मीडिया के माध्यम से जानकारी सामने आई है कि आरोपी रक्षित चौरसिया ने शहर के एक इलाके में 19 फरवरी को दोस्तों के साथ शराब पार्टी की थी और फिर जमकर हंगामा काटा था. इस दौरान एक मुस्लिम वकील से उसका झगड़ा हो गया था। इसके बाद मामला फतेगंज पुलिस तक पहुंचा था लेकिन बताया जा रहा है कि उस वक्त पुलिस ने मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया था. तो वहीं अब सोशल मीडिया यूजर्स रक्षित के तमाम वीडियो शेयर कर कह रहे हैं कि अगर उस पर तभी कार्रवाई हो जाती तो वह कार इतनी स्पीड में नहीं भगाता और एक ही परिवार के इतने लोगों को नहीं कुचलता. कहीं न कहीं इस पूरी घटना की जिम्मेदार स्थानीय पुलिस भी है.

कांग्रेस ने कहा-हिंदू धर्म के नाम पर कलंक

इस पूरे मामले में सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने गुजरात सरकार पर कई सवाल खड़े किए हैं. सुप्रिया ने लिखा है, “23 साल का रक्षित चौरसिया बनारस का रहने वाला है, गुजरात के वडोदरा में क़ानून की पढ़ाई कर रहा है. उसने नशे में धुत्त होकर नक़्शेबाज़ी में कार चलाई और कई लोगों को कुचल दिया. इसमें एक औरत की मौत और 5 लोग बुरी तरह से घायल हो गए. इन लोगों को मारने के बाद भी रक्षित की मस्ती उतरी नहीं. वो गाड़ी से निकला और किसी निकिता का नाम लेकर ‘one more round, one more round’ (‘एक और राउंड-एक और राउंड’) चीखने लगा.”

इसी पोस्ट में सुप्रिया ने आगे लिखा है, “साथ बैठे हुए लड़के ने गाड़ी से निकल के कहा ‘इससे मेरा कोई लेना देना नहीं, वो गाड़ी चला रहा था’ जिसके बाद लोग रक्षित को पकड़ने आने लगे – जिन्हें देख कर उसने कहा – ‘ॐ नमः शिवाय’. हो क्या गया है रक्षित जैसे लड़कों को, इन बिगड़ैल रईस औलादों को किस चीज़ का घमंड है? किसी की जान लेकर ‘एक और राउंड’ पूछने वाला जानवर नहीं तो और क्या है? गुजरात ड्राई स्टेट है, शराब इतनी आसानी से मिल कैसे रही है वहाँ? अगर शराब नहीं पी, तो कौन सा दूसरा सूखा नशा किया? गुजरात में ड्रग का गोरख धंधा बेकाबू होकर चल रहा है? इस दरिंदे को यह बदगुमानी क्यों है कि वो भगवान का नाम लेकर बच जाएगा? हिंदू धर्म के नाम पर कलंक रक्षित जैसे लड़कों को यह क्यों लगता है कि किसी की जान लेने के बाद हिंदू होना उनका कवच है?

ये भी पढ़ें-Reel बनाने का भूत… ट्रेन के रूकते ही प्लेटफार्म पर उतरकर नाचने लगी लड़की…शख्स ने दिया धक्का-Video