नए कानून के तहत नियुक्त होने वाले पहले मुख्य चुनाव आयुक्त बने ज्ञानेश कुमार…जानें उनके बारे में सबकुछ
Gyanesh Kumar: भारत को नया मुख्य चुनाव आयुक्त मिल गया है. ज्ञानेश कुमार अगला मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है. वो 1988 बैच के केरल कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. वह निवर्तमान राजीव कुमार की जगह लेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोमवार यानी 17 फरवरी, 2025 को हुई चयन समिति की बैठक में उनके नाम को अंतिम रूप दिया और राष्ट्रपति को इसकी सिफारिश की.
बता दें कि चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति संबंधी नए कानून के तहत ज्ञानेश कुमार की नियुक्ति की गई है. इस तरह से वह पहले मुख्य चुनाव आयुक्त हो गए हैं जिनकी नियुक्ति नए कानून के तहत हुई है. बता दें कि इस नए कानून के तहत चुनाव निकाय प्रमुख के चयन के लिए गठित समिति में चीफ जस्टिस की जगह पर गृह मंत्री को शामिल किया गया है.
Election Commissioner Shri Gyanesh Kumar appointed as the Chief Election Commissioner of India with effect from 19.02.25#ECI #CEC pic.twitter.com/NhfVRxTI43
— Spokesperson ECI (@SpokespersonECI) February 17, 2025
जानें कौन हैं ज्ञानेश कुमार?
ज्ञानेश कुमार ने IIT कानपुर से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की है. इसके अलावा उन्होंने आईसीएफएआई से बिजनेस फाइनेंस और एचआईएलडी, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से पर्यावरण अर्थशास्त्र में अध्ययन किया है. अपने कार्यकाल से पहले ज्ञानेश कुमार चुनाव आयोग के कई प्रमुख पदों पर रह चुके हैं, जिसमें से रक्षा मंत्रालय में संयुक्त सचिव, गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव और अतिरिक्त सचिव, संसदीय कार्य मंत्रालय में सचिव और सहकारिता मंत्रालय में सचिव जैसे पद शामिल हैं.
गृहमंत्री अमित शाह के साथ कर चुके हैं काम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ज्ञानेश कुमार इससे पहले गृह मंत्रालय में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ काम कर चुके हैं. अगस्त 2019 में आर्टिकल 370 को हटाए जाने के दौरान वह अमित शाह के नेतृत्व वाले गृह मंत्रालय में कश्मीर संभाग में संयुक्त सचिव के पद पर तैनात थे. इसी के साथ ही 2020 में वह अतिरिक्त सचिव के रूप में भी नियुक्त किए गए थे. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के गठन सहित अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से संबंधित सभी मामलों को देखने के लिए गृह मंत्रालय की एक डेस्क को भी उन्होने लीड किया था.