उत्तर प्रदेश की राजधानी बनेगी और भी “स्मार्ट”, इस यूनिक पहल से लखनऊ वासियों की सुधारी जाएगी हेल्थ, देखें और क्या होने जा रहा है नवाबों के शहर में नया
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी अब और भी “स्मार्ट” दिखाई देगी। इसी के साथ कई यूनिक पहल से लखनऊ वासियों की हेल्थ को भी सुधारा जाएगा। साथ ही लोगों को किसी तरह की दिक्कत न हो, इसलिए फुट ओवल ब्रिज से लेकर हेल्थ एटीएम तक लगाए जाएंगे। इस सम्बंध में मंडलायुक्त रंजन कुमार ने सभी अधिकारियों को परियोजना के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश शुक्रवार को दिए हैं।
“धाकड़” के ट्रेलर लांच पर कंगना ने हेलिकॉप्टर से ली धाकड़ एंट्री, देखें एक्शन से भरपूर वायरल वीडियो
मंडलायुक्त रंजन कुमार की अध्यक्षता में लखनऊ स्मार्ट सिटी लिमिटेड की 16 वीं बोर्ड बैठक शुक्रवार को आहुत की गई। बैठक लखनऊ स्मार्ट सिटी कार्यालय में संपन्न हुई। इस मौके पर स्मार्ट सिटी के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान विभिन्न चालू और पूर्ण परियोजनाओं पर चर्चा की गई। स्मार्ट रोड, ओपन ईयर जिम, फुट ओवर ब्रिज ,फहुफेकाडे लाइटिंग, ब्रेल क्लासेस, हेल्थ एटीएम परियोजना पर चर्चा की गई। मंडलायुक्त ने कहा कि हेल्थ एटीएम अपने आप में एक यूनिक पहल है और स्वास्थ्य के प्रति लोगों की हेल्थ प्रोफाइल अच्छी होना चाहिए। अध्यक्ष लखनऊ स्मार्ट सिटी लिमिटेड रंजन कुमार ने चालू परियोजनाओं की प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने लखनऊ स्मार्ट सिटी की रैंक सुधारने के लिए अपनी प्रतिक्रिया भी साझा की।
बैठक में आगामी परियोजनाओं और अपने नागरिकों को नगरपालिका सेवाओं की आसान और लचीली सेवाएं प्रदान करने के बारे में विभिन्न चर्चाएं हुईं। इस अवसर पर नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी, पंकज सिंह अपर नगर आयुक्त, एस सी सिंह जनरल मैनेजर, शुभी श्रीवास्तव कंपनी सेक्रेट्री सहित सभी अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे।
अन्य खबरें-