Heart Attack: भांगड़ा करते हुए मंच पर गिरा कलाकार…कुछ देर बाद हुई मौत, लाइव Video वायरल

January 11, 2025 by No Comments

Share News

Heart Attack: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि एक युवक मंच पर भांगड़ा कर रहा है कि अचानक वह गिर पड़ता है. यह वीडियो पटियाला के राजपुरा में स्थित बेदी फार्म (रिसॉर्ट) से सामने आया है. यहां एक शादी का आयोजन था.

युवक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक की पहचान बब्बू के तौर पर हुई है. घटना 7 जनवरी 2025 की है. फिलहाल प्राथमिक जांच में पता चला है कि बब्बू की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। मंच पर गिरते ही उसे राजपुरा के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना को लेकर परिवार वालों का कहना है कि उसे किसी तरह की कोई बीमारी नहीं थी.

वह पूरी तरह से स्वस्थ्य था. घटना के बाद से ही परिवार में मातम पसरा हुआ है तो वहीं साथी कलाकारों में भी दुख की लहर दौड़ गई है. बब्बू परिवार में अकेला ही कमाने वाला था। उसके दो छोटे बच्चे हैं। घटना के बाद से ही मृतक की पत्नी का रो रो कर बुरा हाल हो गया है. तो वहीं जहां पर ये घटना हुई है वहां यानी शादी कार्यक्रम में भी लोग दुखी हो गए और इस घटना के बाद से उनमें भी डर का माहौल है.

ये भी पढ़ें-Heart Attack: क्लास की ओर जा रही थी 8 साल की छात्रा…फिर कुर्सी पर बैठी और धड़ाम; किसी को पता ही नहीं चला-Video