क्रिकेट खेलते हुए मैदान में गिरा बल्लेबाज…मौत; Video देखकर हर कोई हैरान
Heart Attack: खेलते, डांस करते या फिर जिम में एक्सरसाइज करते हुए हार्ट अटैक से मौतों को सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं तो वहीं इसके वीडियो और भी हैरान कर देने वाले हैं. ताजा घटना महाराष्ट्र के जलाना से सामने आई है. यहां एक अधेड़ उम्र के शख्स की मैच खेलते हुए मौत होने के बाद मैदान में हड़कंप मच गया. पुलिस ने बताया है कि सोमवार को मुंबई के निकट पालघर जिले के 30 वर्षीय एक व्यक्ति की क्रिकेट खेलते समय मौत हो गई.
घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिलहाल मौत की वजह की कोई आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं की गई है लेकिन कहा जा रहा है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. हालांकि मृतक की पहचान नालासोपारा निवासी विजय पटेल के रूप में हुई है. पुलिस ने मीडिया को बताया कि क्रिसमस ट्रॉफी टूर्नामेंट के तहत मैच खेला जा रहा था.
क्रिकेटपटू मैदानातच कोसळला, हार्टअटॅकने जागीच मृत्यू; जालना येथील घटना #jalana #Cricket #marathwada pic.twitter.com/zTRHBbr5Ul
— Lokmat Chhatrapati Sambhajinagar (@milokmatabd) December 30, 2024
रात करीब 11:30 बजे शख्स अचानक खेलते हुए मैदान मे गिर गया. सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) के जरिए उसे बचाने की कोशिश की गई. फिर भी उसकी मौत हो गई. अभी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. मौत की वजह स्पष्ट नहीं है.
मालूम हो कि इस तरह का ये पहला मामला नहीं है. ऐसी घटनाओं के सामने आ रहे वीडियो ने लोगों के मन में भय पैदा कर दिया है.