Holashtak 2025: होलाष्टक से लेकर होलिका दहन तक करें ये सरल उपाय…पूरे साल बनी रहेगी लक्ष्मी जी की कृपा
Holashtak 2025: इस बार होलिका दहन 13 मार्च को होगा और इससे पहले होलाष्टक लग जाएगा. होलाष्टक 7 मार्च से लग रहा है. इसी के साथ ही मांगलिक कार्य बंद हो जाएंगे. फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी से पूर्णिमा तक होलाष्टक रहेगा. मान्यता है कि अगर होलाष्टक को कुछ उपाय और टोटके कर लिए जाएं तो माता लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहती है.
ज्योतिष आचार्यों के मुताबिक, धन की प्राप्ति के लिए होलाष्टक पर पंचमुखी दीपक और हनुमान जी से जुड़े उपाय आप कर सकते हैं. होलाष्टक में 8 दिन यानि अष्टमी से पूर्णिमा तक किए जाने वाले इस उपाय से होली से पूरे साल भर धन आगमन होगा. संकट दूर होंगे, बिजनेस में उन्नति होगी. हनुमान जी की कृपा से आप पर माता लक्ष्मी प्रसन्न रहेंगी. उज्जैन के महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिषाचार्य डॉ. मृत्युञ्जय तिवारी का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उन्होंने होलाष्टक में पंचमुखी दीपक और हनुमान जी को प्रसन्न करने का उपाय कुछ इस तरह से बताया है….
ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, होलाष्टक 7 मार्च से शुरू हो रहा है. इसका उपाय 7 मार्च से लेकर होलिका दहन तक करें. होलाष्टक के पहले दिन दोपहर में हनुमान जी की पूजा करें. अगर दोपहर में समय नहीं है तो सुबह या शाम को भी कर सकते हैं.
आटे का पांच मुखी दीपक बना लें और फिर गाय का शुद्ध घी डालें. अगर घी नहीं है तो तिल के तेल का उपयोग भी कर सकते हैं. दीपक तैयार करने के बाद उसे हनुमान जी के सामने जलाएं. सुबह, दोपहर या शाम में कभी भी इस दीपक को प्रज्ज्वलित कर सकते हैं. दीपक में 5 लौंग भी डाल सकते हैं.
कोशिश करें कि हनुमान जी के मंदिर में ये दीपक जलाएं और फिर हनुमान जी का दर्शन करें. अगर पंचमुखी हनुमान मंदिर हो तो और भी अच्छा अगर नहीं है तो किसी भी हनुमान मंदिर में ये उपाय कर सकते हैं. हालांकि घर पर भी हनुमान जी की मूर्ति स्थापित कर इस उपाय को किया जा सकता है.
इसके बाद हनुमान जी के समक्ष आसन पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करें. होलाष्टक से लेकर होलिका दहन तक प्रत्येक दिन आपको हनुमान चालीसा का 3 बार पाठ करना है. होलाष्टक के अंतिम दिन यानि होलिका दहन को पूजा के बाद उस पंचमुखी दीपक को जल में प्रवाहित कर दें.
आचार्य बताते हैं कि घर में स्थापित हनुमान जी की मूर्ति की प्रतिदिन पूजा करें. मान्यता है कि हनुमान जी के आशीर्वाद से आपके जीवन के सभी कष्ट, रोग, दोष आदि दूर होंगे और धन प्राप्ति के मार्ग खुलेंगे.
DISCLAIMER: यह लेख धार्मिक मान्यताओं व धर्म शास्त्रों पर आधारित है। हम अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देते। पाठक धर्म से जुड़े किसी भी कार्य को करने से पहले अपने पुरोहित या आचार्य से अवश्य परामर्श ले लें। KhabarSting इसकी पुष्टि नहीं करता।)