HOLI-2022:होलिका की राख, राई और नमक उतार देगी नजर, कौड़ियां काट देंगी टोटका, होलिका दहन की रात बेरोजगार करें नींबू वाला उपाय, देखें पूरी जानकारी
होली-2022 विशेष। होलिका दहन 17 मार्च, दिन गुरुवार को रात 01:00 बजे के बाद होगा, क्यों कि इससे पहले भद्रा है और भद्रा में होलिका दहन करना शुभ नहीं माना जाता। अगर ज्योतिष शास्त्र की मानें तो फाल्गुन मास की पूर्णिमा पर जब होलिका दहन हो रहा हो, तब कुछ उपाय आपके जीवन में काफी बदलाव ला सकते हैं।
बस उन उपायों को पूरे मन और एकाग्रता से करने की जरूरत है। बाबा दौलत गिरि संस्कृत महाविद्यालय लखनऊ के प्राचार्य आचार्य़ विनोद मिश्रा बताते हैं कि फाल्गुन मास की पूर्णिमा पर किए गए उपाय से न केवल तमाम परेशानियों बल्कि नजर दोष और टोटके से भी बचाता है, लेकिन किसी तरह का उपाय करते हुए मन और शरीर दोनों को शुद्ध रखें और कोई भी उपाय किसी अन्य को कष्ट देने के लिए न करें।
होलिका दहन पर करें ये 6 उपाय, राहू से मुक्ति के साथ मिलेंगे कई और लाभ
HOLI-2022:ग्रहों की शांति व रोग से लाभ के लिए होलिका दहन की रात करें ये सरल उपाय, देखें मंत्र
HOLI-2022:अगर नहीं हो रहा है विवाह तो होली की सुबह शिव मंदिर जाकर करें ये सरल उपाए
देखें उपाय
अगर किसी ने आप पर कोई टोटका किया है तो होली की रात जहां होलिका दहन हो, उस जगह एक गड्ढा खोदकर उसमें 11 अभिमंत्रित कौड़ियां दबा दें। अगले दिन कौड़ियों को निकालकर अपने घर की मिट्टी के साथ नीले कपड़े में बांधकर बहते जल में प्रवाहित कर दें। जो भी तंत्र क्रिया आप पर किसी ने की होगी वह नष्ट हो जाएगी।
यदि आपके घर में किसी भूत-प्रेत का साया होने की आशंका है, तो जब होली जल जाए, तब आप होलिका की थोड़ी-सी अग्नि अपने घर ले आएं और अपने घर के आग्नेय कोण में उस अग्नि को तांबे या मिट्टी के पात्र में रख दें। इसके बाद सरसों के तेल का दीपक जलाएं। ऐसा करने से काफी हद तक आपको लाभ मिलेगा।
अगर आप बेरोजगार हैं और बहुत प्रयास के बाद भी कोई नौकरी नहीं मिल रही है तो होली की रात 12 बजे से पहले एक नींबू लेकर चौराहे पर जाएं और उसके चार टुकड़े कर चारों दिशाओं में फेंक दें। वापस घर आ जाएं, लेकिन ध्यान रखें कि घर लौटते वक्त पीछे मुड़कर बिल्कुल भी न देखें। कोई बुलाए तभी नहीं।
यदि आपको कोई अज्ञात भय रहता है, तो होलिका पर एक सूखा जटा वाला नारियल, काले तिल व पीली सरसों एक साथ लेकर उसे सात बार अपने सिर के ऊपर उतार कर जलती होलिका में डाल दें। ऐसा करने से अज्ञात भय में काफी राहत महसूस होगी।
होलिका दहन के दूसरे दिन होलिका की राख को घर लाकर उसमें थोड़ी सी राई व नमक मिलाकर रख लें। इस प्रयोग से भूत-प्रेत या नजर दोष से मुक्ति मिलती है।
नोट: यह लेख धार्मिक मान्यताओं व धर्म शास्त्रों पर आधारित है। हम अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देते। पाठक धर्म से जुड़े किसी भी कार्य को करने से पहले अपने पुरोहित या आचार्य से अवश्य परामर्श ले लें। Khabar Sting इसकी पुष्टि नहीं करता।)
ये महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें-
6 राज्यों के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी टैक्स फ्री हुई द कश्मीर फाइल, जबरदस्त हो रही है हिट