अगर सोते समय या यात्रा के दौरान लगता है डर तो करें ये सरल उपाए, चंद्रमा को ये मंत्र बोलकर दें अर्घ्य दूर होगा आर्थिक संकट
अगर आप कहीं यात्रा करने जा रहे हैं, या फिर सो रहे हैं या फिर सोने जा रहे हैं, लेकिन किसी बात या फिर किसी सपने के दोहराव को लेकर डर लग रहा है तो घबराने की जरूरत नहीं। हिंदू धर्म शास्त्रों में इसके बड़े ही सरल उपाय बताए गए हैं, लेकिन आवश्यकता है, इसे पूरी श्रद्धा व निष्ठा से अपनाने की। इस सम्बंध में आचार्य विनोद कुमार मिश्र, प्राचार्य, बाबा दौलत गिरि संस्कृत महाविद्यालय लखनऊ, बताते हैं कि रामायण कहती है कि अगर सोते समय या प्रात: अथवा यात्रा के आरम्भ के समय आपको मन में किसी तरह का भय है तो आप हनुमानजी के ये 12 नाम जप लें। इन नामों में इतनी शक्ति है कि भय तत्काल दूर हो जाता है।
हनुमान,अंजनीसुत ,वायुपुत्र, महाबली, रामेष्ट, फाल्गुनसख, पिंगाक्ष, अमिताविक्रम, उदधिक्रमण, सीताशोकविनाशन, लक्ष्मणप्राणदाता, दशग्रीवदर्पहा।
HOLI-2022:ग्रहों की शांति व रोग से लाभ के लिए होलिका दहन की रात करें ये सरल उपाय, देखें मंत्र
HOLI-2022:अगर नहीं हो रहा है विवाह तो होली की सुबह शिव मंदिर जाकर करें ये सरल उपाए
आर्थिक संकट दूर करने के लिए
अगर आप आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं तो होली की पुर्णिमा के दिन एक समय ही भोजन करें और एक वक़्त उपवास करें अथवा हो सके तो बिना नमक का भोजन करें, होली की रात को खीर बनायें और चंद्रमा को भोग लगायें साथ ही चंद्रमा को एक लोटे में जल लेकर उसमें चावल, शक्कर, कुमकुम, फूल, आदि डालकर अर्घ्य दें। इस दौरान चंद्रमा को ये मंत्र बोलते हुए अर्घ्य दें-
दधीशंख: तुषाराभम् क्षीरोरदार्णव संनिभम्।
नमामि शशिनं सोमं शम्भोर्मुकुट भूषणम्।।
अगर पूरा मंत्र याद न रहे तो केवल “ॐ सोमाय नमः,ॐ सोमाय नमः” इस मंत्र का जप करते हुए अर्घ्य दे सकते हैं।
नोट: यह लेख धार्मिक मान्यताओं व धर्म शास्त्रों पर आधारित है। हम अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देते। पाठक धर्म से जुड़े किसी भी कार्य को करने से पहले अपने पुरोहित या आचार्य से अवश्य परामर्श ले लें। KhabarSting इसकी पुष्टि नहीं करता।)
ये महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें-
6 राज्यों के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी टैक्स फ्री हुई द कश्मीर फाइल, जबरदस्त हो रही है हिट
आतंकवादियों की कारयराना हरकत, जम्मू-कश्मीर के शोपियां में छुट्टी पर घर आए सीआरपीएफ जवान की हत्या की