ALH Dhruv Crashed: उड़ान के दौरान भारतीय तटरक्षक ALH ध्रुव दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलट सहित 3 की मौत-Video
Helicopter Crash: रविवार को गुजरात के पोरबंदर में नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान भारतीय तटरक्षक बल का उन्नत हल्का हेलीकॉप्टर (Advanced Light Helicopter) ध्रुव दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना के वक्त हेलीकॉप्टर में सवार तीन चालक दल के सदस्यों की मौत हो गई। इस घटना को लेकर एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें हेलीकॉप्टर धू-धू कर जलता हुआ दिखाई दे रहा है. फिलहाल इस दुर्घटना की जांच शुरू हो गई है.
बता दें कि कोस्ट गार्ड 16 एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टर का संचालन करता है, जिन्हें बेंगलुरु स्थित हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) द्वारा डिजाइन और निर्मित किया गया है. घटना को लेकर अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि यह घटना पोरबंदर में तटरक्षक वायु सेना के अड्डे पर हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण हुई है.
ज़िन्दगी लिखी किस डगर तक
कुछ हादसों के सफ़र तक
आँख के आँसू देखते
दुःख को इस कदर तक ।।©किशोर चौहान
दुःख है 💔💐😖
गुजरात के पोरबंदर में भारतीय जल सेना के कोस्ट गार्ड का ALH हेलिकॉप्टर क्रैश
हादसे में 3 जवान शहीद हुए।।@shabdsahity#HelicopterCrash #porbandar pic.twitter.com/bF6ORWkKUw— शब्द साहित्य मंच (@shabdsahity) January 5, 2025
घटना को लेकर भारतीय तटरक्षक बल (ICG) ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि “ICG ALH एमके-III हेलीकॉप्टर CG 859 रविवार, 5 जनवरी को लगभग 12:15PM बजे पोरबंदर हवाई अड्डे के रनवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना के समय आईसीजी हेलीकॉप्टर में 2 पायलट और 1 एयर क्रू डाइवर था और यह एक नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था. मृतकों की पहचान कमांडेंट (जेजी) सौरभ, टीएम, डिप्टी कमांडेंट एसके यादव और मनोज प्रधान, नाविक के रूप में हुई है।” आईसीजी ने कहा, “घटना के कारणों की जांच बोर्ड ऑफ इंक्वायरी द्वारा की जा रही है.”
गुजरात के पोरबंदर में भारतीय तटरक्षक बल का ALH हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, ट्रेनिंग के दौरान हुआ है यह हादसा.
घायलों को पोरबंदर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. इस घटना में तीन लोगों के मौत की भी खबर है.
#HelicopterCrash #porbandar pic.twitter.com/e5C3D5V5WS— The Frustrated Indian (@FrustIndian) January 5, 2025
ALH की सेफ्टी पर उठ रहे हैं सवाल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना ऐसे समय में हुई जब हिन्दुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने हाल ही में सेना के ALH ध्रुव फ्लीट के सेफ्टी अपग्रेडेशन का काम पूरा किया है। तो वहीं एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “घटना में चालक दल के तीन सदस्यों की मौत हो गई है।” पुलिस अधिकारी ने ये भी बताया कि घटना की जांच की जा रही है. मालूम हो कि पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं. ध्रुव एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (ALH Mk-III) पोरबंदर के पास सितंबर में अरब सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
हालांकि ALH ने मॉडर्न कंट्रोल सिस्टम अपग्रेड किया है इस उन्नत नियंत्रण प्रणाली से उनकी उड़ान क्षमता में सुधार होने की उम्मीद की जा रही थी। डिजाइन संबंधी समस्या से ग्रस्त ध्रुव बेड़े को पिछले वर्ष कई बार उड़ान भरने से रोकना पड़ा था, क्योंकि दुर्घटनाओं के कारण इसके उड़ान सुरक्षा रिकॉर्ड पर सवाल उठने लगे थे।
फिलहाल इस घटना की वजह से तटरक्षक बल ने अपने ALH बेड़े के एक बार के सुरक्षा निरीक्षण का आदेश दिया, जिसमें उड़ान नियंत्रण और ट्रांसमिशन सिस्टम पर ध्यान केंद्रित किया गया। बेड़े को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है।
ये भी पढ़े-Health: सर्दी में अगर मिल रहे हैं ये 7 संकेत…न करें इग्नोर; हार्ट की हो सकती है गम्भीर बीमारी