UP विधानसभा में 12वीं के छात्र ने बता दी दुनिया भर के संविधान की औसत उम्र-Video

April 3, 2025 by No Comments

Share News

UP Assembly: यूपी (उत्तर प्रदेश) विधानसभा में संविधान के 75 साल पूरे होने पर युवा संसद का आयोजन किया गया. इस मौके पर राज्य भर से तमाम छात्रों को विधानसभा में आकर बोलने का मौका दिया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने अपने विचार रखे लेकिन इसमें से अर्जुन पांडे नाम के छात्र का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें छात्र के भाषण पर लोग तालियां बजाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

बता दें कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के 12वीं के छात्र अर्जुन पांडेय ने हाल ही में उत्तर प्रदेश युवा संसद में भाषण दिया था. अर्जुन ने अपने भाषण में भारतीय संविधान की महानता और इसके निर्माताओं के योगदान पर जोर दिया. इसी के साथ ही भगत सिंह की क्रांति का उल्लेख करते हुए युवाओं को देश की प्रगति में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया.

अर्जुन ने भाषण देते हुए संविधान का महत्व बताया और कहा कि दुनिया के कई सारे संविधान की उम्र लोगों ने रिसर्च करके निकाली है, उन्होंने पाया कि इनकी औसत उम्र 7 साल है लेकिन भारत के संविधान की ये खूबी है कि यह 75 सालों में भी खुद को अनवरत बनाए हुए है. अर्जुन पांडेय का यह भाषण युवाओं के लिए एक प्रेरणा स्रोत बन गया है, जो उन्हें देश के लोकतांत्रिक मूल्यों और संविधान की गरिमा को समझने के लिए मजबूर कर रहा है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्जुन पांडेय राजनीतिक क्षेत्र से लगातार जुड़े रहे हैं. 2019 के लोकसभा चुनावों में, उन्होंने चंदौली, उत्तर प्रदेश से ‘अतुल्य भारत पार्टी’ के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था लेकिन जीत हासिल नहीं हो सकी थी. फिलहाल वह अपने विचारों के साथ लगातार आगे बढ़ रहे हैं और खुद को युवा नेता के तौर पर स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-Saurabh Murder Case: पहले प्रेमी के साथ मिलकर पति के कर डाले टुकड़े…अब पढ़ रही रामायण; सौरभ के हत्यारे जेल में इस तरह काट रहे हैं दिन-Video