Saurabh Murder Case: पहले प्रेमी के साथ मिलकर पति के कर डाले टुकड़े…अब पढ़ रही रामायण; सौरभ के हत्यारे जेल में इस तरह काट रहे हैं दिन-Video
Saurabh Murder Case Update: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में सौरभ राजपूत की निर्मम हत्या ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. सोशल मीडिया से लेकर हर जगह पत्नी की इस क्रूर हरकत का लगातार जिक्र हो रहा है. हालांकि सौरभ की हत्या करने वाले दोनों आरोपी (पत्नी मुस्कान रस्तोगी और प्रेमी साहिल शुक्ला) जेल में बंद हैं तो वहीं पूरा देश दोनों को फांसी देने की मांग कर रहा है.
मालूम हो कि मेरठ के ब्रह्मपुरी के इंदिरा नगर में सौरभ की हत्या उसकी पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर की थी. यही नहीं इन दोनों पर इतनी हैवानियत सवार थी कि सौरभ की हत्या करने के बाद उसके शव के टुकड़े करके नीले रंग के बड़े से ड्रम में भर दिया था और फिर इस ड्रम में सीमेंट और डस्ट का घोल भर दिया था। ताकि किसी को पता न चल सके लेकिन सौरभ की छोटी सी बेटी ने लोगों को बता दिया कि पापा ड्रम में हैं.
तो वहीं जेल में बंद दोनों आरोपियों की बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दो मिनट की पेशी हुई थी. इस दौरान दोनों ने एक दूसरे को देखा और दोनों की आंखों में आंसू भरे हुए थे लेकिन जेल प्रशासन ने दोनों को बातचीत नहीं करने दी। दोनों को बुधवार करीब 11 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग रूम में लाया गया था। ब्रह्मपुरी पुलिस ने चार्जशीट की जमा करने की तैयारी कर ली है। वरिष्ठ जेल अधीक्षक डा. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि 14 दिन की न्यायिक हिरासत और बढ़ गई है। अब 15 अप्रैल को फिर से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई होगी।
19 मार्च को भेज दिया गया था जेल
पुलिस ने इस मामले में मुस्कान और साहिल को 19 मार्च को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेल में बंद मुस्कान सुंदर कांड का पाठ कर रही है और रामायण भी पढ़ रही है तो वहीं सिलाई भी सीख रही है। दूसरी ओर आरोपी साहिल भी रामायण पाठ कर रहा है। इसके अलावा जेल में सब्जी की खेती में भी हाथ बंटाता है। जेल में अभी तक मुस्कान से मिलने के लिए परिवार का कोई सदस्य नहीं पहुंचा है. हालांकि मुस्कान की मां ने पहले ही एक वीडियो जारी कर उसे फांसी देने की मांग की है और कहा है कि उनकी बेटी ही खराब है.
आरोपी साहिल की मां ने की ये मांग
सौरभ की मां रेणू देवी ने कहा कि मुस्कान और साहिल को सजा दिलाने के लिए पूरी कानूनी प्रक्रिया करेंगे। उन्होंने मुस्कान और साहिल को अलग-अलग जेल में स्थानांतरण करने की मांग की है। तो वहीं साहिल के पिता नीरज शुक्ला ने मुस्कान पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उसी के झांसे में आकर ही साहिल ने इस तरह का कृत्य किया है। हालांकि अभी तक मुस्कान से मिलने के लिए उसके परिवार का कोई भी व्यक्ति जेल नहीं पहुंचा है. तो वहीं वरिष्ठ जेल अधीक्षक का कहना है कि यदि कोई मिलने के लिए जेल में आता है तो उसको नियम अनुसार मिलवाया जाएगा।
जानें क्या था पूरा मामला?
बता दें कि 29 साल का सौरभ राजपूत लंदन में रहकर नौकरी करता था और उसकी पत्नी मेरठ में रहती थी. सौरभ का घर ब्रह्मपुरी के इंदिरानगर की मास्टर कॉलोनी में था यहीं पर उसकी पत्नी रहती थी. वह 24 फरवरी को लंदन से अपने घर लौटा था. दरअसल, 25 फरवरी को उसकी पत्नी मुस्कान (26) का जन्मदिन था और वह इसी को मनाने के लिए वापस आया था. तो साथ ही 28 फरवरी को 5 साल की बेटी पीहू का भी जन्मदिन था।
सोशल मीडिया पर कई वीडियो मुस्कान के जन्मदिन के वायरल हो रहे हैं जिसमें मुस्कान और सौरभ दोनों डांस करते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को देखकर बिल्कुल भी नहीं लगता कि मुस्कान अपने पति के लिए इतनी क्रूर भी हो सकती है. सौरभ ने दोनों का जन्मदिन धूमधाम से मनाया था लेकिन तीन मार्च की रात कहानी पूरी तरह से बदल गई और पत्नी मुस्कान ने सौरभ को मारने की पूरी प्लानिंग कर ली थी.
रात के समय खाने में ही कोई नशीली चीज मिलाकर सौरभ को दे कर बेहोश कर दिया था. इसके बाद पड़ोस में ही रहने वाले अपने प्रेमी साहिल शुक्ला (28) को घर बुला लिया और फिर चाकू से कई वार करके पति सौरभ की हत्या कर दी, फिर धारदार हथियार से शव के 15 टुकड़े किए और नीले रंग के प्लास्टिक के ड्रम में टुकड़े डालकर डस्ट और सीमेंट से घोल बनाकर ढक्कन को सील कर दिया। ताकि किसी को भनक भी न लगे.
पति की हत्या की मुस्कान के चेहरे पर जरा भी सिकन नहीं थी. उसने अपनी पांच साल की बेटी को मायके में छोड़ा और फिर पति की हत्या करने के बाद प्रेमी के साथ चार मार्च की शाम को हिमाचल घूमने चली गई। इसी दौरान बेटी ने पिता के बारे में पूछे जाने पर बताया था कि वह ड्रम में हैं. इस पर 18 मार्च को मुस्कान के पिता प्रमोद कुमार हिमाचल से लौटी मुस्कान को लेकर ब्रह्मपुरी थाने पहुंचे थे और पुलिस को वारदात की जानकारी दी। इसी के बाद पुलिस ने मुस्कान और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर सौरभ शव का बरामद किया था.
3 मार्च से पहले भी की थी हत्या करने की प्लानिंग
इस मामले में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने मीडिया को दी जानकारी में बताया है कि सौरभ अपनी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल के संबंधों में के बीच रोड़ा बन गया था. यही वजह रही कि उसे मारने की प्लानिंग दोनों ने की और फिर मौका मिलते ही बेरहमी से वारदात को अंजाम दे डाला. हत्या वाले दिन से कई दिन पहले सौरभ की शराब की बोतल में मुस्कान ने नींद की गोलियां मिलाईं थीं, ताकि नशे में होने पर उसकी हत्या की जा सके, लेकिन सौरभ ने इस दौरान शराब नहीं पी थी और वह बच गया था लेकिन मुस्कान लगातार उसे मारने के लिए अपना प्रयास जारी रखे हुए थी. इसी दौरान उसने कोफ्तों में नींद की गोलियां मिलाई।
नशे की लत छुड़वाने के लिए जारी है उपचार
वरिष्ठ जेल अधीक्षक डा. वीरेश राज शर्मा ने मीडिया को दिए बयान में कहा है कि नशे की लत छुड़ाने के लिए लंबा समय बंदियों को लग जाता है। फिलहाल इन दोनों का इलाज अभी पंद्रह दिन नशा मुक्ति केंद्र के डाक्टरों द्वारा और किया जाएगा.
मुस्कान साहिल से मिलने के लिए बेताब
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुस्कान साहिल के प्यार में इस तरह से पागल है कि वह जेल में भी उससे मिलना चाहती है. वह कई बार वरिष्ठ जेल अधीक्षक डा. वीरेश राज शर्मा को मुलाकात के लिए अर्जी दे चुकी है। हालांकि जेल के नियमानुसार दोनों को मिलाया नहीं जा सकता।
Merchant Navy officer, Saurabh Rajput, left his wealthy family for Muskaan Rastogi.
Muskaan Rastogi and her lover, Sahil Shukla, killed Saurabh, attempted to dispose of his body, and then went on vacation.
Muskaan’s mother exposed her crime.
Is everything fair in love and war? pic.twitter.com/57TEVZ7Zzi
— Tushar ॐ♫₹ (@Tushar_KN) March 19, 2025
ये भी पढ़ें-“मैं केवल 22 साल की थी और डायरेक्टर…”, इस अभिनेत्री के खुलासे से फिल्म इंडस्ट्री में आया भूचाल-Video