महाकुंभ को लेकर सपा सांसद जया बच्चन ने दिया विवादित बयान, बोलीं-“भगदड़ में मरने वालों के शव…”-Video

February 4, 2025 by No Comments

Share News

Jaya Bachchan Statement Regarding Mahakumbh: मौनी अमावस्या के दिन महाकुंभ में हुई भगदड़ के मामले में लगातार सियासत जारी है. समाजवादी पार्टी (सपा) की सांसद जया बच्चन ने भी इस पर विवादित बयान दे डाला है और यहां तक कह दिया है कि भगदड़ में मारे गए लोगों के शव को नदी में फेंक दिया गया. जया बच्चन के इस बयान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

मीडिया से बात करते हुए जया बच्चन ने महाकुंभ को लेकर कहा कि कुंभ में पानी सबसे अधिक प्रदूषित है. इसके अलावा दावा किया कि भगदड़ में मरने वाले लोगों के शव नदी में फेंके गए हैं, इससे पानी दूषित हो गया है. उन्होंने आगे कहा कि यही पानी वहां लोगों तक पहुंच रहा है, इस पर कोई सफाई नहीं दे रहा है. देश के असली मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

नहीं है खास सुविधा

जया बच्चन ने ये भी उन्‍होंने कहा, कुंभ में आने वाले आम लोगों को कोई खास सुविधा नहीं दी जा रही है. श्रद्धालुओं के लिए कोई खास व्यवस्था भी नहीं की गई है. वीवीआईपी आते हैं, तो उनको हर सुविधा दी जाती है लेकिन, आम आदमी की सुविधा का ध्यान नहीं रखा जा रहा है.

बोला जा रहा है झूठ

जया बच्चन ने कहा कि मैं मीडिया से आग्रह करूंगी कि वह आम आदमी की आखिरी उम्मीद है. महाकुंभ में क्या हुआ. इसकी तस्वीर को दुनिया के सामने लाए. कुंभ में हजारों लोग चले गए. सरकार को सच्‍चाई जनता बतानी होगी. इसी के साथ ही कुंभ में करोड़ों लोगों के स्नान को लेकर सपा सांसद ने कहा कि वे झूठ बोल रहे हैं कि करोड़ों लोग उस जगह पर आए हैं, किसी भी समय इतनी बड़ी संख्या में लोग कैसे वहां इकट्ठा हो सकते हैं.

तो दूसरी ओर जया बच्चन के इस बयान के बाद उनके खिलाफ सत्ता पक्ष की ओर से हमला शुरू हो गया है. सोशल मीडिया एक्स पर लगातार जया बच्चन की आलोचना की जा रही है और उन पर हिंदू धर्म को बदनाम करने का आरोप लगाया जा रहा है. इसी के साथ ही महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन हुए भगदड़ को भी साजिश करार दिया जा रहा है. फिलहाल इस मामले में अभी जांच जारी है.

ये भी पढ़ें-Maha Kumbh 2025: हाथ पैर बांधकर लगा दी नशे की सुई और फिर कुंभ की भीड़ में छोड़ भाग गए बेटे…बुजुर्ग महिला ने रोते हुए बताई आपबीती-Video