Maha Kumbh 2025: हाथ पैर बांधकर लगा दी नशे की सुई और फिर कुंभ की भीड़ में छोड़ भाग गए बेटे…बुजुर्ग महिला ने रोते हुए बताई आपबीती-Video

January 31, 2025 by No Comments

Share News

Maha Kumbh 2025: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बुजुर्ग महिला बता रही हैं कि वह परिवार के साथ कुंभ मेले में आई थीं लेकिन उनका हाथ पैर बांधकर नशे की सुई लगाई गई और फिर कुंभ में अकेला छोड़कर उनके परिजन भाग गए. फिलहाल वह अस्पताल में भर्ती हैं और रो-रो कर अपना दुखड़ा बता रही हैं.

उन्होंने बताया कि उनकी प्रापर्टी के कागज पर साइन करवा लिया गया और इसके बाद उनको कुंभ मेले में छोड़ दिया गया. उन्होंने अपना नाम देवराजी देवी बताया और अपने घर का पता बिहार के बीरपुर वैशाली जिले की बता रही हैं. इसी के साथ ही वह अपना आधार कार्ड भी दिखा रही हैं. वह फूट-फूट कर रो रही हैं. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में अपील की गई है कि जो भी इनको पहचानता हो तो उनको उनके घर तक पहुंचाने का कष्ट करें.

ये भी पढ़ें-Maha Kumbh 2025: श्रद्धालुओं के लिए बड़े-बड़े भगोने में बन रहा था भंडारा, इंस्पेक्टर ने डाल दी राख; अखिलेश यादव ने कहा…Video