Maha Kumbh 2025: हाथ पैर बांधकर लगा दी नशे की सुई और फिर कुंभ की भीड़ में छोड़ भाग गए बेटे…बुजुर्ग महिला ने रोते हुए बताई आपबीती-Video
Maha Kumbh 2025: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बुजुर्ग महिला बता रही हैं कि वह परिवार के साथ कुंभ मेले में आई थीं लेकिन उनका हाथ पैर बांधकर नशे की सुई लगाई गई और फिर कुंभ में अकेला छोड़कर उनके परिजन भाग गए. फिलहाल वह अस्पताल में भर्ती हैं और रो-रो कर अपना दुखड़ा बता रही हैं.
उन्होंने बताया कि उनकी प्रापर्टी के कागज पर साइन करवा लिया गया और इसके बाद उनको कुंभ मेले में छोड़ दिया गया. उन्होंने अपना नाम देवराजी देवी बताया और अपने घर का पता बिहार के बीरपुर वैशाली जिले की बता रही हैं. इसी के साथ ही वह अपना आधार कार्ड भी दिखा रही हैं. वह फूट-फूट कर रो रही हैं. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में अपील की गई है कि जो भी इनको पहचानता हो तो उनको उनके घर तक पहुंचाने का कष्ट करें.
कुंभ में एक दादी को उनके घरवाले हाथ पैर बांधकर, नशे की सुई लगाकर मेले में छोड़ गए. जमीन के कागज पर अंगूठा वगैरह लगवा लिया. वैशाली बिहार की रहने वाली हैं. आधार कार्ड दिखा रहीं हैं. अभी स्वरुप रानी नेहरू अस्पताल में हैं. pic.twitter.com/BfZuUjISAG
— Alok Mishra (@shrialokmishra) January 31, 2025