Kanpur Accident: भीषण सड़क हादसे में सरकारी स्कूल की 3 महिला टीचर्स सहित 4 की मौत… एक शिक्षक की हालत गंभीर; शिक्षकों में रोष

April 15, 2025 by No Comments

Share News

Kanpur-Unnao Accident: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में आज दर्दनाक सड़क हादसे में सरकारी स्कूल की 3 महिला टीचर्स सहित 4 की मौत हो गई है और एक टीचर की हालत गंभीर है. कार सवार तीन महिला टीचर उन्नाव स्थित प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाने जा रही थीं। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने ती महिला टीचर्स और चालक को मृत घोषित कर दिया। तो वहीं एक शिक्षक गम्भीर रूप से घायल हैं, उनका इलाज जारी है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना सुबह करीब 7:30 बजे की है. कल्याणपुर निवासी कार चालक विशाल द्विवेदी कार से तीन शिक्षिकाओं को स्कूल छोड़ने के लिए उन्नाव की ओर जा रहा था। इसी दौरान नारामऊ में दलहन रोड के पास हाईवे कट पर जैसे ही कार सीएनजी भरवाने के लिए मुड़ी तो यहां पर पहले से ही बगल से गुजर रही बाइक से टकरा गई, जिससे बाइक सवार पनकी निवासी सरकारी शिक्षक अशोक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। तो वहीं कार अनियंत्रित होकर रांग साइड चली गई और फिर सामने से आ रही बस से जोरदार टक्कर हो गई।

हादसे के बाद मौके पर चीखपुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने जल्दी से पुलिस को सूचना दी. इस पर तत्काल पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. तो वहीं सोशल मीडिया पर वायरल क्षतिग्रस्त कार की तस्वीर देखकर ये साफ जाहिर हो रहा है कि टक्कर बहुत ही भीषण थी. कार के क्षतिग्रस्त होने के कारण अंदर लोग फंस गए थे. फिर बिठूर पुलिस ने राहगीरों की मदद से चारों कार सवारों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।

इनकी हुई मौत

बता दें कि कार में आकांक्षा मिश्रा (30) जो कि कल्याणपुर निवासी, बर्रा निवासी अंजुला मिश्रा, गोबा गार्डन निवासी ऋचा अग्निहोत्री ये सभी शिक्षिकाएं और कार चालक विशाल द्विवेदी सवार थे. विशाल कल्याणपुर निवासी है. कार सवार इन चारों की मौत हो गई है. आकांक्षा और अंजुला को हैलेट अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया तो वहीं विशाल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. ऋचा अग्निहोत्री की हालत गंभीर होने पर रामा अस्पताल मंधना में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई।

घायल शिक्षक का इलाज जारी

फिलहाल बाइक सवार अशोक कुमार का इलाज अभी भी रामा अस्पताल में जारी है। अशोक बिल्हौर स्थित सरकारी स्कूल में पढ़ाने के लिए जा रहे थे. घटना की सूचना के बाद से ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है. तो वहीं पूरे शिक्षा विभाग में भी शोक की लहर दौड़ गई है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की आगे जांच की जा रही है. बस चालक मौके से फरार हो गया है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

शिक्षकों में भारी रोष

इस घटना के बाद से ही शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गई है. राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष चंद्रदीप यादव के साथ ही आदित्य द्विवेदी, नीलम, अमरीश शुक्ला, धीरेंद्र सिंह आदि शिक्षकों ने दुख प्रकट किया है और इस हादसे को दुखद घटना बताई है. तो वहीं इस घटना के बाद शिक्षकों में शिक्षाधिकारियों के खिलाफ रोष व्याप्त हो गया है. चंद्रदीप यादव का कहना है कि इस तरह की घटनाएं लगातार हो रही है और सड़क हादसे मे बेसिक के शिक्षक लगातार शिकार हो रहे हैं.

वजह साफ है, शिक्षाधिकारियों ने शिक्षकों को बंधुआ मजदूर बना कर रख दिया है. 10-5 मिनट भी देरी से स्कूल पहुंचने पर स्कूल को बंद दिखा दिया जाता है और शिक्षकों की सैलरी काट ली जा रही है. यही वजह है कि शिक्षक जल्द से जल्द स्कूल पहुंचने की कोशिश करते हैं और सड़क हादसे का शिकार हो जाते हैं. चंद्रदीप यादव ने कुछ बानगी बताते हुए कहा कि कल्याणपुर में दो ऐसे स्कूलों पर हाल ही में कार्रवाई की गई है जिसमें से कि दोनों खुले थे लेकिन उनको बंद बता दिया गया और शिक्षकों की सैलरी रोक दी गई. एक स्कूल की जानकारी देते हुए चंद्रदीप यादव ने बताया कि इस स्कूल में एक शिक्षक अवकाश पर और एक सीसीएल पर थी और एक शिक्षक मौजूद था बावजूद इसके निरीक्षण के दौरान स्कूल को बंद दिखा दिया गया. ठीक इसी तरह दूसरे स्कूल में भी किया गया है. मार्च में वेतन रोका गया था जो कि अभी तक नहीं दिया गया है. चंद्रदीप यादव ने कल्याणपुर ब्लाक के खंड शिक्षाधिकारी अनिल सिंह पर मनमना कार्यवाही करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि शिक्षक बहुत त्रस्त हैं. बीएसए का भी खौफ नहीं है.

बीएसए कानपुर सुरजीत सिंह ने कहा कि कल्याणपुर के बारे में मुझे अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है. शिक्षक अगर लिखित में शिकायत लेकर आते हैं और जांच में कार्रवाई गलत पाई जाती है तो खंड शिक्षाधिकारी के खिलाफ अपर शिक्षानिदेश को शिकायत भेजी जाएगी.

ये भी पढ़ें-Ahmedabad: हाई राइज बिल्डिंग में लगी भीषण आग…जान बचाने के लिए कूदी युवती; डरा देने वाला Video वायरल