Diwali 2023: जानें कब है दीपावली, 12 या 13 नवंबर, देखें सही तिथि और पूजा का शुभ मुहूर्त
Diwali 2023 Date: दीपावली का त्योहार सनातन हिंदू धर्म के प्रमुख व बड़े त्योहारों में से एक है. यह पर्व हर साल कार्तिक मास की अमावस्या तिथि पर मनाया जाता है। इस दिन पूरा देश दीये को रोशनी से जगमगा उठता है और चारो तरफ रोशनी ही रोशनी बिखरी होती है. शास्त्रों के मुताबिक दिवाली को सुख-समृद्धि प्रदान करने वाला त्योहार माना गया है. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन मां लक्ष्मी अपने भक्तों के घर पर पधारती हैं और उन्हें धन-धान्य का आशीर्वाद देती हैं। इसीलिए इस त्योहार से पहले लोग अपने-अपने घरों की साफ-सफाई करते हैं और मां लक्ष्मी जी के साथ ही गणेश भगवान का पूजन करते हैं और लोग मां लक्ष्मी की पूजा करके जीवन में सुख-समृद्धि आने की कामना करते हैं, लेकिन इस साल दिवाली की सही तारीख को लेकर असंजस की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में आइए जानते हैं इस साल दिवाली किस दिन मनाई जाएगी और लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है…
जानें सही तारीख
दीपावली अथवा दिवाली का पर्व कार्तिक मास की अमावस्या तिथि के दिन मनाया जाता है। आचार्य सुशील कृष्ण शास्त्री बताते हैं कि, इस साल कार्तिक मास की अमावस्या तिथि की शुरुआत 12 नवंबर को दोपहर 2 बजकर 44 मिनट से शुरू हो रही है। इसका समापन 13 नवंबर, सोमवार की दोपहर 2 बजकर 56 मिनट पर हो रहा है। हिंदू धर्म में वैसे तो उदया तिथि के आधार पर पर्व और त्योहार मनाए जाते हैं, लेकिन दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजा प्रदोष काल के समय करना शुभ होता है। प्रदोष काल की पूजा का समय 12 नवंबर को प्राप्त हो रहा है, इसलिए इस साल दिवाली 12 नवंबर 2023 को मनाई जाएगी।
देखें पूजा का शुभ मुहूर्त
दिवाली यानी दीपावली के दिन पूजा का शुभ मुहूर्त 12 नवंबर की शाम 5 बजकर 40 मिनट से लेकर 7 बजकर 36 मिनट तक माना जा रहा है. तो वहीं लक्ष्मी पूजा के लिए महानिशीथ काल मुहूर्त रात 11 बजकर 39 मिनट से मध्यरात्रि 12 बजकर 31 मिनट तक है। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार इस मुहूर्त में लक्ष्मी पूजा करने से जीवन में अपार सुख-समृद्धि की प्राप्ति होगी।
DISCLAIMER:धार्मिक मान्यताओं व धर्म शास्त्रों के आधार पर धार्मिक विवरण दिया गया है। हम अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देते। पाठक धर्म से जुड़े किसी भी कार्य को करने से पहले अपने पुरोहित या आचार्य से अवश्य परामर्श ले लें। KhabarSting इसकी पुष्टि नहीं करता।)