लोकमंगल दिवस: 63 लाख के टैक्स पर बाबुओं ने बनाया सेटलमेंट का दबाव, चेक कराई बाउंस, महापौर के सामने व्यापारी ने खोली पोल, मातहतों पर लटकी कार्यवाही की तलवार, जांच शुरू
लखनऊ। मंगलवार को मई माह के दूसरे मंगलवार होने के नाते लोकमंगल दिवस का आयोजन जोन 3 और जोन 4 में किया गय। इस मौके पर लखनऊ की महापौर (मेयर) संयुक्ता भाटिया और नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने जनता की समस्याओं की सुनवाई कर उनके निस्तारण के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस मौके पर भ्रष्टाचार की कई शिकायतें सामने आने पर मेयर ने जांच के आदेश दिए और दोषी पाए जाने पर सम्बंधित अधिकारियों व कर्मचारियों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए। जोन 3 का लोक मंगल दिवस कपूरथला स्थित कल्याण मण्डप में एवं जोन 4 का लोक मंगल दिवस हुसाडिया स्थित जोनल कार्यालय पर आयोजित किया गया।
केस एक
विक्रम बरयानी निवासी 1/50 विशाल खण्ड ने महापौर संयुक्ता भाटिया को बताया कि उनके प्रतिष्ठान हर्ष पैलेस के नाम से है। जो 2016 से बंद चल रहा है। जिसका पहले तो 5 लाख रुपये फिर 18 लाख रुपये और उसके बाद 63 लाख रुपये टैक्स भेजा गया। साथ ही टैंक्स सेटलमेंट का दबाब भी बनाया गया। इस बीच 20 लाख रुपये का चेक जमा कर दिया, लेकिन सम्बंधित बाबुओं ने उस 20 लाख के चेक को 28 लाख का बनाकर बाउंस करा दिया, जबकि खाते में पैसा जमा किया गया था। इस पर महापौर ने नराजगी जताते हुए सख्त लहजे में नगर आयुक्त से प्रकरण की जांच कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। तो वहीं महापौर के निर्देश पर नगर आयुक्त ने तत्काल महापौर के सामने ही अपर नगर आयुक्त पंकज सिंह और मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक सिंह को जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। महापौर ने जोनल अधिकारी सहित संबंधित अधिकारियों से इस संबंध में पूछताछ व पड़ताल भी की और दस्तावेज भी तलब किए। महापौर ने शिकायतकर्ता को कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।
केस दो
निरालानगर निवासी अंकुर अग्रवाल ने मेयर को बताया कि उनके घर के सामने की नालियाँ चोक हो गयी। इस पर महापौर में जोनल सेनेटरी ऑफिसर को सफाई कराने के निर्देश दिए।
रातों-रात करोड़पति बने पेट्रोल पंप के दो कर्मचारी, देखें कैसे किया सॉलिड जुगाड़ का पूरा खेल
केस तीन
अलीगंज निवासी विनोद कुमार महाजन ने मेयर संयुक्ता भाटिया को बताया की उनके इलाके सेक्टर – जी मे बी 1/15 घर के सामने नाला साफ नही हुआ है जिससे आने वाले समय मे जलभवराव की संभावना है। इस पर महापौर ने नगर अभियंता को नाला सफाई कराकर फ़ोटो भेजने के निर्देश दिए। इसी के साथ इस मौके पर कुल 39 शिकायतें पंजीकृत की गई जिनमे अभियंत्रण की 9, कर विभाग की 07, स्वास्थ्य की 12, मार्गप्रकाश की 02, उद्यान की 03, जलकल की 03, तहसीलदार की 01, एवं अन्य की 02 शिकायतें पंजीकृत की गयी।
घर के बाहर से लापता हुई बच्ची का शव गंदे नाले में उतराता दिखा, मां नहीं रहती थी साथ
इस मौके पर महापौर संयुक्ता भाटिया के साथ नगर आयुक्त अजय द्विवेदी, अपर नगर आयुक्त पंकज सिंह, अभय पाण्डेय, उपाध्यक्ष रजनीश गुप्ता, राम कृष्ण यादव, मुन्ना मिश्रा, प्रदीप शुक्ल, मोहम्मद सलीम, शैलेन्द्र बल्लू, विनीता राजन, संजय सिंह राठौर के साथ सम्बंधित जोनल अधिकारी एवं उक्त जोन के अन्य अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित रहे।
पढ़ें अन्य खबरें-