Lucknow: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की जिला कार्यकारिणी की बैठक कल…शिक्षक साथ लेकर आएं ये जानकारी
Lucknow: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष/प्रवक्ता एवं जिला संरक्षक डा.आर. पी. मिश्र के निर्देशन में एवं जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा की अध्यक्षता में दिनांक 04 फरवरी, 2025 को सांय 3:00 बजे क्वींस इंटर कॉलेज लालबाग, लखनऊ में जिला कार्यकारिणी की में बैठक आहूत की गई है।
जिला कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों/सदस्यों एवं वरिष्ठ, सक्रिय सहयोगी शिक्षक साथियों से अनुरोध है कि बैठक में ससमय उपस्थित होने का कष्ट करें। साथ ही आवंटित विद्यालयों की निम्न सूचनाएं यदि अभी तक आप द्वारा जिला संगठन के कार्यालय में उपलब्ध ना कराई गई हों तो उन्हें भी अवश्य साथ लेकर आए।
31 मार्च 2023 एवं 31 मार्च 2024 को तथा इससे पूर्व सेवानिवृत्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की सूचनाएं।
14 दिसंबर, 2022 के पश्चात जनपद में चयन बोर्ड से चयनित नवनियुक्त शिक्षक एवं दूसरे जनपदों से स्थानांतरित, मृतक आश्रित के रूप में नियुक्त शिक्षकों की सूचनाएं।
अपने – अपने आवंटित विद्यालयों के शिक्षकों के टेलीफोन नंबर।
यदि किसी के पास किसी भी विद्यालय की सहयोग राशि एवं विज्ञापन हो तो अपने साथ लेकर आएं।