Lucknow: सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह 15 फरवरी को… शिक्षक टेलीफोन निर्देशिका का होगा विमोचन

February 13, 2025 by No Comments

Share News

Lucknow: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद लखनऊ का वार्षिक सम्मेलन एवं सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन दिनांक 15 फरवरी, 2025 को प्रातः 11 बजे से क्वीस इण्टर कालेज, लालबाग, लखनऊ में आयोजित किया गया है। सम्मेलन का उदघाटन मुख्य अतिथि सुरेश कुमार त्रिपाठी, अध्यक्ष उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक करेगे।

इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी, एम0एल0सी0 एवं नेता शिक्षक दल, अन्य पूर्व शिक्षक विधायकगण तथा अपर शिक्षा निदेशक सुरेन्द्र कुमार तिवारी विशेष रूप से उपस्थित रहेगें।

संगठन के प्रादेशिक उपाध्यक्ष/प्रवक्ता एवं लखनऊ के संरक्षक डा0 आर.पी.मिश्र, जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा एवं जिलामंत्री महेश चन्द्र ने बताया कि सम्मेलन में लखनऊ जनपद के वर्ष 2023 एवं 2024 के सेवानिवृत्ति लगभग 150 शिक्षक एवं शिक्षिकाएं, वर्ष 2023 के पूर्व वर्षो के सेवानिवृत्त लगभग 300 शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को सम्मनित किए जाने के साथ ही दिसम्बर, 2022 के पश्चात अन्य जनपदों से लखनऊ स्थानान्तरित, मृतक आश्रित, चयन बोर्ड से चयनित लगभग 200 अभ्यथियों का परिचय मुख्य अतिथि से कराकर उन्हे भी सम्मानित किया जाएगा।

शिक्षक नेताओं ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा शिक्षक टेलीफोन निर्देशिका का विमोचन किया जाएगा। जिलाध्यक्ष अनिल षर्मा एवं जिलामंत्री महेश चन्द्र ने बताया कि आज क्वींस इण्टर कालेज में सम्मेलन की तैयारी की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में स्वागत समिति, मंच व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, पडाल व्यवस्था, निःशुल्क पंजीकरण व्यवस्था आदि समितियों का गठन कर पदाधिकारियों को पूर्ण सहयोग से कार्य कर सम्मेलन को सफल बनाने के निर्देश दिय गये।

बैठक में प्रदेशीय उपाध्यक्ष/प्रवक्ता एवं जिला संरक्षक डा0 आर0पी0 मिश्र, प्रदेशीय मंत्री डा0 आर0के0 त्रिवेदी, राज्य कार्यकारिणी सदस्य डा0 मीता श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा0 एस0के0 मणि शुक्ल, जिलामंत्री महेश चन्द्र, कोषाध्यक्ष आर0पी0 सिंह, सदस्य राज्य परिषद अनुराग मिश्र, मंन्जू चौधरी, सुमन लता, डा0 पी0के0पन्त, विष्वजीत सिंह, आय-व्यय निरीक्षक आलोक पाठक, संयोजक संरक्षण समिति चन्द्र प्रकाश शुक्ल, संयोजक सघर्ष समिति इनायत उल्लाह खां, डी0पी0 श्रीवास्तव,प्रधानाचार्य अजीत कुमार सिंह, उपाध्यक्ष विनीता श्रीवास्तव संयुक्त मंत्री डा0 अनिल तिवारी, रश्मि सक्सेना, शैलजा गुप्ता, सुमित अजॅाय दास, पुष्पेन्द्र कुमार, मुनीर अहमद, डा0 बाल कृष्ण त्रिपाठी,सदस्य कार्यकारिणी सै0 इसहाक हुसैन जैदी, एस.के. पाण्डेय, वसीम महमूद, रजनेश शुक्ल, उपेन्द्र नाथ मिश्र, दिनेश पाण्डेय आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें-ये कैसा बेशर्मी का प्रदर्शन है…? जीत के बाद नाचीं दिल्ली की पूर्व CM आतिशी; APP की महिला सांसद ने जश्न मनाने तरीके पर बोला हमला-Video