Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय के 20 छात्रों का HCL में हुआ कैंपस प्लेसमेंट

April 9, 2025 by No Comments

Share News

Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय के केंद्रीय प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में एचसीएल (HCL) टेक्नोलॉजीस कंपनी ने विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों के कुल 20 विद्यार्थियों का चयन कर लिया है.

इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय और केंद्रीय प्लेसमेंट सेल के निदेशक प्रो. अनूप कुमार भारतीय ने सभी चयनित छात्रों को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

विश्वविद्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय प्लेसमेंट सेल के एडिशनल डायरेक्टर डॉ. हिमांशु पांडेय ने जानकारी दी कि चयन प्रक्रिया में प्री-प्लेसमेंट टॉक, पैनल डिस्कशन और कैंपस एचआर राउंड जैसे चरण शामिल थे, जिन्हें सफलतापूर्वक पार करते हुए 20 छात्रों ने यह सफलता हासिल की। चयनित छात्रों को “ग्रेजुएट ट्रेनी” पद के लिए वार्षिक 2.4 लाख रुपये के पैकेज पर नियुक्त किया गया है।

चयनित छात्रों में बी.कॉम के सात छात्र-छात्राओं का चयन

लावण्या सिंह, जोया अख्तर बेग, शगुन सिंह, वैष्णवी वर्मा, तान्या अवस्थी, अनन्या सिंह और सुमेधा पांडे.

बीसीए के छह छात्र का चयन

हमना खान, सात्विक बारी, मयंक जायसवाल, कीर्ति सिंह, प्रिशा सिंह और मुदित मेहरोत्रा.

बीबीए के तीन छात्र का चयन

देवांश भट्ट, निखिल सिंह और अश्वनी सिंह.

बी.ए. की एक छात्रा का चयन

श्रेया मौर्य तथा बी.कॉम (ऑनर्स) के तीन छात्र: इशिता आनंद, शाश्वत चतुर्वेदी और अरुणिमा जायसवाल शामिल हैं।

ये भी पढ़ें-‘सर जी पास कर देना नहीं तो भूत बनकर…’ बोर्ड परीक्षा में छात्र ने लिखा कुछ ऐसा, वायरल हुई उत्तर पुस्तिका